Credit Cards

Hot Stocks Today : RITES और Concord Biotech के स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में होगी मोटी कमाई

Hot Stocks Today : Nifty अब अपने अहम मूविंग एवरेजेज से नीचे आ गया है, जिससे इसमें बेयरिश ट्रेंड का संकेत मिलता है। पुट ऑपशन में ओपन इंटरेस्ट के हाई लेवल में कमी आई है। निफ्टी के लिए रेसिस्टेंस अब 19,250-19,300 लेवल पर है। 25 अक्टूबर के ट्रेडिंग सेशन में इस लेवल पर अच्छी कॉल राइटिंग दिखी

अपडेटेड Oct 26, 2023 पर 9:47 AM
Story continues below Advertisement
Hot Stocks Today : बैंक निफ्टी पर बेयर्स का नियंत्रण दिख रहा है। मार्केट का ओवरऑल सेंटिमेंट बेयरिश है, जिससे 'तेजी में बिकवाली' की स्ट्रेटेजी सही रहेगी।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Hot Stocks Today : Nifty  में लगातार दूसरे दिन 25 अक्टूबर को बिकवाली दबाव देखने को मिला। इससे यह 19,200 के अहम सपोर्ट लेवल के नीचे बंद हुआ। निफ्टी अब अपने अहम मूविंग एवरेजेज से नीचे आ गया है, जिससे इसमें बेयरिश ट्रेंड का संकेत मिलता है। अब Nifty के लिए 19,000 पर सपोर्ट है। पुट ऑपशन में ओपन इंटरेस्ट के हाई लेवल में कमी आई है। निफ्टी के लिए रेसिस्टेंस अब 19,250-19,300 लेवल पर है। 25 अक्टूबर के ट्रेडिंग सेशन में इस लेवल पर अच्छी कॉल राइटिंग दिखी। बैंक निफ्टी पर बेयर्स का नियंत्रण दिख रहा है। मार्केट का ओवरऑल सेंटिमेंट बेयरिश है, जिससे 'तेजी में बिकवाली' की स्ट्रेटेजी सही रहेगी। बैंक निफ्टी के लिए 43,500 पर रेसिस्टेंस दिख रहा है। बिकवाली का दबाव बढ़ने पर यह सूचकांक गिरकर 42,000 तक आ सकता है। यह इसका लंबी अवधि का सपोर्ट लेवल रहा है।

    LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट कुणाल शाह का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है:

    यह भी पढ़ें : कूटनीतिक संबंधों में व्यावहारिक सोच की भूमिका इंडिया की ग्रोथ में रही है, जानिए समीर अरोड़ा ने ऐसा क्यों कहा


    RITES

    इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 456 रुपये है। इसमें 400 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 500-525 रुपये है। RITES के स्टॉक में 15 फीसदी की कमाई हो सकती है। इस स्टॉक में करेक्शन का सिलसिला दिखा है। लोअर लेवल पर इसमें खरीदारी के सिग्नल दिखे हैं। इस स्टॉक ने 440-435 रुपये की अपनी पुरानी ब्रेकआउट रेंज को दोबारा टेस्ट किया है। उसके बाद इसमें तेजी देखने को मिली है। शॉर्ट टाइमफ्रेम पर इसमें स्ट्रेंथ दिख रहा है। RSI का ओवरसोल्ड कंडिशन यह बताता है कि इस स्टॉक में तेजी के संकेतों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है।

    Concord Biotech

    इस शेयर में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,194 रुपये है। इसमें 1,140 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,260-1,300 रुपये है। Concord Biotech के शेयरों में शॉर्ट टर्म में 9 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। इस शेयर में शानदार अपट्रेंड देखने को मिला है। यह डेली चार्ट पर हायर हाई और हायर लो बनाता दिख रहा है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI ने पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखाया है। इससे इसमें 'बाय' सिग्नल का पता चलता है। गिरावट की स्थिति में इस शेयर को 1,140 रुपये पर सपोर्ट मिलेगा। यह बुल्स के लिए एक सेफ्टी नेट है। तेजी में यह शेयर 1,260 और 1,300 रुपये तक जा सकता है।

    Eicher Motors November Futures

    आयशर मोटर्स के नवंबर फ्यूचर्स को बेचने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 3,408 रुपये है। इसमें 3,500 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 3,300-3,275 रुपये है। इस फ्यूचर्स में 4 फीसदी कमाई हो सकती है। Eicher Motors में लॉन्गर टाइमफ्रेम पर ब्रेकडाउन की संभावना दिखती है। इसे 3,500 पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा। RSI ने निगेटिव क्रॉसओवर दिखाया है, जिससे बेयरिश मोमेंटम को सपोर्ट मिल रहा है। इससे 'बाय' सिग्नल की पुष्टि हो जाती है। अगर बिकवाली का दबाव जारी रहता है तो यह गिरकर 3,300 रुपये के अपने अगले सपोर्ट लेवल तक आ सकता है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।