Hot Stocks Today : Nifty पिछले चार सेशन में लाल निशान में रहने के बाद 25 सितंबर को हरे निशान में बंद हुआ। हालांकि, यह लगातार दूसरे दिन अपने 20-डे SMA के नीचे बंद हुआ। BSE पर चढ़ने और गिरने वाले शेयरों का अनुपात 1:1 बना हुआ है। Nifty Midcap100 इंडेक्स ने 0.66 फीसदी मजबूती दिखाई है, जिससे इसका प्रदर्शन निफ्टी से बेहतर रहा है। हालांकि, Nifty Smallcap 100 का प्रदर्शन Nifty जैसा रहा। यह करीब फ्लैट बंद हुआ। Nifty IT, Media और Pharma नुकसान में रहे, जबकि रियल्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स चढ़कर बंद हुए। Nifty ने डेली चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। Nifty का 50-EMA 19,550 है। RSI, MACD और DMI बेंचमार्क इंडेक्स में कमजोरी का संकेत दे रहे हैं। निफ्टी में इंटरमीडियट बुलिश ट्रेंड जारी रहने के लिए इसका अपने 19,550 के सपोर्ट लेवल से ऊपर बने रहना जरूरी है।
Nifty अगर 19,550 के नीचे आता है तो बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है। इसमें निफ्टी गिरकर 19,300 के अपने सपोर्ट लेवल तक जा सकता है। निफ्टी स्पॉट में 19,550 पर स्टॉपलॉस के साथ लॉन्ग पॉजिशन बनाए रखने की सलाह है। तेजी की स्थिति में 19,800-19,850 निफ्टी के लिए रेसिस्टेंस लेवल होगा। PSU Bank, Fertilizers और शुगर सेक्टर के शॉर्ट टर्म में मार्केट के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है।
HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय रजनी का मानना है कि मौजूदा माहौल में कुछ स्टॉक्स में कमाई की जा सकती है। उन्होंने शॉर्ट टर्म में निम्नलिखित स्टॉक्स पर खरीदारी की सलाह दी है। इससे शॉर्ट टर्म में अच्छा मुनाफा हो सकता है :
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 102 रुपये है। इसमें 93 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 113-122 रुपये है। Union Bank of India के स्टॉक्स में अगले 2-3 हफ्तों में 20 फीसदी मुनाफा कमाया जा सकता है। इस स्टॉक ने वीकली चार्ट पर अपवॉर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन से ब्रेकआउट किया है। इसने मंथली चार्ट पर भी इनवर्टेड हेड एंड शॉल्डर पैटर्न से ब्रेकआउट किया है। प्राइस ब्रेकआउट के दौरान वॉल्यूम अच्छा रहा है। यह स्टॉक अपने 20, 50 और 200 DMA से ऊपर कारोबार कर रहा है। इससे ऑल-टाइम फ्रेम पर बुलिश ट्रेंड का संकेत मिलता है। MACD और RSI जैसे इंडिकेटर्स और ओसिलेटर्स वीकली चार्ट्स पर बुलिश दिख रहे हैं।
Gujarat State Fertilizers & Chemical (GSFC)
इस शेयर में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 176 रुपये है। इसमें 165 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस शेयर का टारगेट प्राइस 190-122 रुपये है। GSFC के शेयर में शॉर्ट टर्म में 15 फीसदी मुनाफा कमाने का मौका दिख रहा है। इसके प्राइस ने डेली चार्ट पर सिमेट्रिकल ट्रायंग्ल पैटर्न से ब्रेकआउट किया है। इससे तेजी का ट्रेंड जारी रहने का संकेत मिलता है। प्राइस ब्रेकआउट के साथ वॉल्यूम में उछाल देखने को मिला है। इस स्टॉक का प्राइमरी ट्रेंड बुलिश है। यह अपने सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर बना हुआ है। इंडिकेटर्स और ओसिलेटर्स वीकली चार्ट पर बुलिश हो गए हैं।
Dwarikesh Sugar Industries
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 106.30 रुपये है। इसमें 99 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 117-125 रुपये है। Dwarikesh Sugar में अगले 2-3 हफ्ते में 18 फीसदी कमाई हो सकती है। इस स्टॉक ने वीकली चार्ट्स पर लॉन्ग टर्म कंसॉलिडेशन से बाहर आया है। इस दौरान वॉल्यूम में भी उछाल देखने को मिला है। यह अपने सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर बना हुआ है। इससे ऑल-टाइम फ्रेम पर बुलिश ट्रेंड का संकेत मिलता है। इंडिकेटर्स और ओसिलेटर्स डेली और वीकली चार्ट्स पर बुलिश हो गए हैं। शुगर सेक्टर ने मार्केट के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।