Hot Stocks Today : Nifty और Sensex 26 सितंबर को हल्की कमजोरी के साथ बंद हुए। निफ्टी 19,600 के अपने 50-डे मूविंग एवरेज को टेस्ट कर रहा है। इससे पता चलता है कि यह सपोर्ट का बहुत अहम लेवल है। अगला रेसिस्टेंस लेवल 19,725 है, जो इसका 20-डे DMA है। निफ्टी के इस लेवल (19,725) के पार कर जाने के बाद एक शॉर्ट-कवरिंग रैली देखने को मिल सकती है, जिसमें यह 19,800-19,850 की रेंज तक जा सकता है। इसके उलट अगर Nifty 19,600 के लेवल को बनाए रखने में कामयाब हो जाता है तो इसमें गिरावट का अतिरिक्त दबाव दिख सकता है। इसमें यह गिरकर 19,500 और 19,300 तक जा सकता है।