Hot Stocks Today : Nifty में दो दिन से जारी गिरावट का सिलसिला 28 अगस्त को रुक गया। अच्छे विदेशी संकेतों से यह 40.3 अंक मजबूत 19,306.1 पर बंद हुआ। ट्रेडिंग वॉल्यूम हाल के औसत के मुकाबले कम रहा। मार्केट के दूसरे सूचकांकों में निफ्टी से ज्यादा उछाल देखने को मिला। चढ़ने और गिरने वाले स्टॉक्स का अनुपात 1:1 से ज्यादा रहा। निफ्टी अभी अपने 50-डे EMA (19,285) सपोर्ट के आसपास बना हुआ है। यह 20 जुलाई को 19,991 के अपने ऑल-टाइम हाई से करीब 700 अंक नीचे है। निफ्टी में इस करेक्शन (गिरावट) के दौरान स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा।
अब निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक अपने-अपने ऑल-टाइम हाई से करीब 2 फीसदी दूर रह गए हैं। NSE500 के 83 फीसदी से ज्यादा स्टॉक्स में उनके 200-DMA से ऊपर कारोबार हो रहा है। इससे मार्केट में मजबूत सेंटिमेंट का पता चलता है। कुछ अलग-अलग स्टॉक्स में ट्रेडिंग के अच्छे मौके दिख रहे हैं।
निफ्टी के लिए 19,500-19,600 का बैंड स्ट्रॉन्ग रेसिस्टेंस जोन है। निफ्टी के लिए 19,050-19,100 की रेंज में सपोर्ट दिख रहा है। जब तक यह 19,050-19,600 के बैंड से बाहर नहीं निकल जाता है, इसमें कंसॉलिडेशन देखने को मिल सकता है। हालांकि, इस कंसॉलिडेशन फेज में हमें कई मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। अगर सेक्टर की बात करें तो आने वाले दिनों में रेलवे, इंफ्रा, फार्मा, मीडिया और पीएसयू का प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद है।
HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय रजनी का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है:
इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस (LTP) 678 रुपये है। इसमें 629 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 748 रुपये है। इस स्टॉक में अगले 2-3 दिन में 10 फीसदी मुनाफा कमाया जा सकता है। IRCTC के स्टॉक में डेली चार्ट पर कैप एंड हैंडल पैटर्न ब्रेकआउट दिखा है। इस दौरान ट्रेडिंग वॉल्यूम भी अच्छा रहा है। यह स्टॉक अपने 20, 50 और 200 DMA से ऊपर बना हुआ है। इससे सभी टाइम फ्रेम पर बुलिश संकेत मिल रहे हैं। वीकली चार्ट पर इसने बुलिश इनवर्टेड हेड एंड शॉल्डर पैटर्न से ब्रेकआउट किया है। MACD और RSI जैसे इंडिकेटर्स और ओसिलेटर्स डेली चार्ट्स पर बुलिश हो गए हैं।
इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 757.90 रुपये है। इसमें 850 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 850 रुपये है। इस शेयर में शॉर्ट टर्म में 12 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। India Glycols के शेयर ने वीकली चार्ट्स पर डाउनवॉर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन से ब्रेकआउट किया है। इस दौरान ट्रेडिंग वॉल्यूम में उछाल दिखा है। यह शेयर डेली चार्ट्स पर हायर टॉप हायर बॉटम बनाता आ रहा है। इंडिकेटर्स और ओसिलेटर्स वीकली चार्ट्स पर बुलिश हो गए हैं।
इस स्टॉक में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रे़डिंग प्राइस 466.9 रुपये है। इसमें 430 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 540 रुपये है। शॉर्ट टर्म में Jubilant Pharmova के स्टॉक में 16 फीसदी कमाई का मौका दिख रहा है। इस स्टॉक ने वीकली चार्ट पर बुलिश कप एंड हैंडल पैटर्न से ब्रेकआउट किया है। इस स्टॉक ने पिछले दो हफ्तों के कंसॉलिडेशन से ब्रेकआउट किया है। यह अपने सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर बना हुआ है। इससे सभी टाइम फ्रेम पर बुलिश संकेत मिलते हैं। इंडिकेटर्स और ओसिलेटर्स डेली और वीकली चार्ट्स पर बुलिश हो गए हैं।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।