Hot Stocks Today : Nifty में पिछले 4 से ज्यादा हफ्तों से तेजी है। क्लोजिंग बेसिस पर यह 19,875 के पिछले टॉप रेसिस्टेंस को पार कर गया है। पिछले कई ट्रेडिंग सेशन में इसे इसके 5-डे EMA के करीब सपोर्ट मिला, जो 19,816 का लेवल है। निफ्टी में अब 5,10, 20, 50,100 और 200 DEMA के ऊपर ट्रेड हो रहा है। यह सभी ट्राइम फ्रेम पर बुलिश ट्रेंड का संकेत है। Nifty Midcap 100 इंडेक्स ने नया ऑल टाइम हाई बनाया है। मार्केट के करेंट अपट्रेंड में RSI, DMI और MACD जैसे इंडिकेटर्स और ओसिलेटर्स स्ट्रेंथ दिखा रहे हैं। NSE500 के करीब 85 फीसदी स्टॉक्स में उनके 200 DMA से ऊपर ट्रेड हो रहा है। इससे मार्केट के मजबूत सेंटिमेंट का पता चलता है। आने वाले दिनों में मार्केट में तेजी का ट्रेंड जारी रहने की संभावना है। ऐसे में निफ्टी के जल्द 20,222 के ऑल-टाइम हाई को पार कर जाने की उम्मीद है। गिरावट की स्थिति में 19,600 एक स्ट्रॉन्ग सपोर्ट लेवल होगा।
HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने शॉर्ट टर्म के लिए निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है :
इस स्टॉक में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 230 रुपये है। इसमें 216 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 269 रुपये है। India Cements के स्टॉक्स पर दांव लगाने से अगले 2-3 हफ्तों में 17 फीसदी कमाई हो सकती है। इस स्टॉक ने वीकली चार्ट पर डाउनवॉर्ड स्लोपिंग चैनल से ब्रेकआउट किया है। इस स्टॉक को 100-वीक EMA पर सपोर्ट मिला है। अभी यह स्टॉक अपने 20, 50,100 और 200 DEMA के ऊपर बना हुआ है। इससे सभी टाइम फ्रेम पर बुलिश ट्रेंड का पता चलता है। DMI और RSI डेली चार्ट्स पर बुलिश हो गए हैं।
इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 168.7 रुपये है। इसमें 156.5 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 190 रुपये है। Hindustan Copper के शेयरों पर दांव लागने से शॉर्ट टर्म में 13 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। इस शेयर ने डेली चार्ट पर बुलिश इनवर्टेंड हेड एंड शॉल्डर पैटर्न से ब्रेकआउट किया है। पिछले कुछ समय से पीएसयू, मेटल और माइनिंग स्टॉक्स का प्रदर्शन अच्छा है। हिंदुस्तान कॉपर का स्टॉक अपने सबी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर बना हुआ है। इससे सभी टाइम फ्रेम पर बुलिश ट्रेंड का पता चलता है। वीकली टाइम फ्रेम पर इंडिकेटर्स और ओसिलेटर्स पॉजिटिव हो गए हैं।
Railtel Corporation of India
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 291.45 रुपये है। इसमें 263 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 340 रुपये है। इस स्टॉक पर दांव लगाने से अगले 2-3 हफ्तों में 17 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। इस स्टॉक में पिछले लगातार 5 सत्रों में तेजी देखने को मिली है। इससे यह अपने ऑल-टाइम हाई के करीब पहुंच गया है। रेलवे से जुड़े स्टॉक्स का प्रदर्शन भी अच्छा है। आने वाले समय में इन स्टॉक्स का बेहतर प्रदर्शन जारी रहने की संभावना है। यह स्टॉक अपने सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर बना हुआ है। इससे सभी टाइम फ्रेम पर बुलिश ट्रेंड का पता चलता है।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।