Credit Cards

Bitcoin से आखिर इतना ज्यादा नफरत क्यों करते थे Charlie Munger ?

चार्ली मुंगेर ने Bitcoin को 'खराब और सभ्यता के हितों के खिलाफ बताया था।' इसकी वजह इसकी कीमतों में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव और रेगुलेटरी फ्रेमवर्क का अभाव है। उनकी सबसे बड़ी चिंता आपराधिक गतिविधियों में बिटकॉइन के इस्तेमाल से जुड़ी थी। वह मानते थे कि अपहरण और जबरन वसूली के लिए बिटकॉइन का इस्तेमाल किया जा सकता है

अपडेटेड Nov 29, 2023 पर 12:10 PM
Story continues below Advertisement
चार्ली मंगेर ने अमेरिका में बिटकॉइन के इस्तेमाल पर रोक लगाने तक की मांग की थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं ऐसी करेंसी को अच्छा नहीं मानता हूं जिसका इस्तेमाल अपहरण जैसी आर्थिक गतिविधियों में किया जा सकता है।

Charlie Munger के निधन से दुनियाभर में इनवेस्टर्स मायूस हैं। वह खुद एक दिग्गज निवेशक थे। उनकी और वॉरेन बफे की दोस्ती मशहूर थी। Warren Buffett के साथ मिलकर उन्होंने इनवेस्टमेंट की कई थ्योरी दी थी। बिटकॉइन सहित क्रिप्टोकरेंसीज पर वह भरोसा नहीं करते थे। बिटकॉइन के सबसे बड़े विरोधियों में उनका नाम शामिल था। उन्होंने Bitcoin को 'खराब और सभ्यता के हितों के खिलाफ बताया था।' इसकी वजह इसकी कीमतों में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव और रेगुलेटरी फ्रेमवर्क का अभाव है। उनकी सबसे बड़ी चिंता आपराधिक गतिविधियों में बिटकॉइन के इस्तेमाल से जुड़ी थी। वह मानते थे कि अपहरण और जबरन वसूली के लिए बिटकॉइन का इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने अमेरिका में बिटकॉइन के इस्तेमाल पर रोक लगाने तक की मांग की थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं ऐसी करेंसी को अच्छा नहीं मानता हूं जिसका इस्तेमाल अपहरण जैसी आर्थिक गतिविधियों में किया जा सकता है।

बिटकॉइन सभ्यता के हितों के खिलाफ

उन्होंने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि आपको अपने करोड़ों डॉलर ऐसे किसी फाइनेंशियल प्रोडक्ट में लगाना चाहिए जिसका आविष्कार किसी व्यक्ति ने किया है। उन्होंने कहा था, "मेरा मानना है कि मुझे विनम्रता से यह कहना चाहिए कि यह पूरा डेवलपमेंट घृणित है और सभ्यता के हितों के खिलाफ हैं।" मंगेर ने कड़े विरोध के बावजूद बिटकॉइन की कीमतों में उछाल को स्वीकार किया था। उन्होंने कहा था, "हां यह सच है, लेकिन मैं बिटकॉइन की सफलता से नफरत करता हूं।" Berkshire Hathaway के शेयरहोल्डर्स की सालाना बैठक में एक सवाल के जवाब में उन्होंन यह कहा था।


यह भी पढ़ें : Charlie Munger की ये बातें जान लें तो आप शेयरों से करोड़ों कमा सकते हैं

बिटकॉइन में निवेश से जुड़े जोखिम से किया था आगाह

बिटकॉइन को नापसंद करने के बावजूद मंगेर इसे सोने का आर्टिफिशियल सब्सटीट्यूट मानते थे। बिटकाइन सहित दूसरी डिजिटल करेंसी को लेकर उनके विरोध के चलते फाइनेंशियल सेक्टर में इस बारे में व्यापक बहस शुरू हुई थी। बिटकॉइन का वजूद आज भी है, लेकिन इससे जुड़े जिस जोखिम को लेकर मंगेर ने आगाह किया था, उस पर हर इनवेस्टर को समझना पड़ेगा। आज भी क्रिप्टोकरेंसी को लेकर दुनिया में किसी तरह का रेगुलेशन नहीं है। इसमें निवेश पर बड़े नुकसान की स्थिति में कहीं शिकायत नहीं की जा सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।