Hot Stocks Today: कुछ ही दिनों में मालामाल होना चाहते हैं? इन दो स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव

Hot Stocks Today: 2 फरवरी को खत्म हफ्ते में मार्केट में बुल्स का पलड़ा भारी दिखा। हालांकि, शुक्रवार (2 फरवरी) को दोपहार बाद हुई प्रॉफिट-बुकिंग से हायर लेवल पर कुछ अनिश्चितता दिख रही है। शुक्रवार के कैंडल को देखने पर हमें ऐसा फॉर्मेशन दिखा है, जो ऑल-टाइम हाई पर 'शूटिंग स्टार' पैटर्न जैसा है

अपडेटेड Feb 05, 2024 पर 9:35 AM
Story continues below Advertisement
Hot Stocks Today: कीमतें सीमित दायरे में दिख रही हैं। ट्रेडर्स को लॉन्ग से बचने की सलाह है। 22,000-22,100 को लॉन्ग पॉजिशंस से बाहर निकलने के लेवल के रूप में देखना चाहिए।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Hot Stocks Today: Nifty में बीते हफ्ते 2.38 फीसदी मजबूती आई। 2 फरवरी को खत्म हफ्ते में मार्केट में बुल्स का पलड़ा भारी दिखा। हालांकि, शुक्रवार (2 फरवरी) को दोपहार बाद हुई प्रॉफिट-बुकिंग से हायर लेवल पर कुछ अनिश्चितता दिख रही है। शुक्रवार के कैंडल को देखने पर हमें ऐसा फॉर्मेशन दिखा है, जो ऑल-टाइम हाई पर 'शूटिंग स्टार' पैटर्न जैसा है। अगर कैंडल के लो लेवल यानी 21,805 से नीचे ट्रेडिंग दिखती है तो यह तेजी की संभावनाओं को लेकर संदेह पैदा करेगा। हालांकि, कीमतें सीमित दायरे में दिख रही हैं। ट्रेडर्स को लॉन्ग से बचने की सलाह है। 22,000-22,100 को लॉन्ग पॉजिशंस से बाहर निकलने के लेवल के रूप में देखना चाहिए। निफ्टी के भरोसे के साथ 22,1000 के ऊपर बंद होने पर ही दोबारा प्राइमरी-अपट्रेंड की शुरुआत होगी।

    Angel One के वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल एंड डेरिवेटिव) समीत चव्हाण का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है :

    यह भी पढ़ें : Auto Sector के इन तीन शेयर ने किया मालामाल, एक साल में ही दो स्टॉक ने 100% तो एक ने दिया 75% का रिटर्न


    Latent View Analytics

    इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 485.45 रुपये है। इसमें 459.80 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 528 रुपये है। शॉर्ट टर्म में Latent View के स्टॉक्स पर दांव लगाने से 9 फीसदी कमाई हो सकती है। पिछले कुछ महीनों में पूरे आईटी स्पेस खासकर मिडकैप आईटी कंपनियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। लेकिन, लेटेंट व्यू के स्टॉक्स पर इसका बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ा है। इस स्टॉक में हायर हाई और हायर लो फॉर्मेशन दिखा है, लेकिन मोमेंटम का अभाव रहा है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस स्टॉक में तेजी दिखेगी।

    Jubilant Foodworks

    इस स्टॉक को बेचने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 494.85 रुपये है। इसमें 512 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 474 रुपये है। Jubilant Foodworks के स्टॉक पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 4 फीसदी कमाई हो सकती है। इस फूड सर्विसेज कंपनी में दिसंबर के आखिर से गिरावट का ट्रेंड है। इस दौरान यह न सिर्फ अपने अहम प्राइस स्विंग्स से नीचे चला गया है बल्कि यह अपने 89-डे EMA और 200-डे SMA से भी नीचे चला गया है। RSI ओसिलेटर 15 के लेवल के नीचे चला गया है। यह स्टॉक में बड़ी कमजोरी का संकेत है। इस स्टॉक में आने वाले दिनों में और गिरावट आ सकती है।

    डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Feb 05, 2024 9:24 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।