Hot Stocks Today: Nifty 2 फरवरी को 22,126 के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। हालांकि, इस लेवल पर बने रहने में वह नाकाम रहा। पिछले चार हफ्तों से निफ्टी में वीकली चार्ट्स पर एक्सपैंडिंग ट्रायंग्ल में ट्रेडिंग हो रही है। 2 फरवरी को इसने डेली चार्ट पर बेयरिश शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। उसके अगले सत्र में इसमें फॉलो-अप सेलिंग देखने को मिली। इससे ऑल-टाइम फॉर्मेशन पर डबल टॉप बना है। यह बुल्स के लिए सावधानी बरतने का संकेत है। हालांकि, निफ्टी में अब तक बेयरिश ट्रेंड रिवर्सल की पुष्टि नहीं हुई है, क्योंकि यह अब तक अहम सपोर्ट लेवल से नीचे नहीं गया है। जहां तक बैंक निफ्टी का सवाल है तो टेक्निकल सेट-अप कमजोर है। इसके 45,600 के नीचे जाने पर गिरावट शुरू हो सकती है। ऐसे में यह 44,650 के अपने 200 DEMA तक जा सकता है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय रजनी का मानना है कि कुछ स्टॉक्स में कमाई के मौके दिख रहे हैं। उन्होंने शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई के लिए निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है :
यह भी पढ़ें: Vanguard ने Ola की वैल्यूएशन घटाकर 1.9 अरब डॉलर की, 25 महीने में वैल्यूएशन 74% फिसली
इस शेयर में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 808 रुपये है। इसमें 762 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 880 रुपये है। Sonata Software के शेयरों पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 9 फीसदी कमाई हो सकती है। डेली चार्ट पर इस शेयर ने सिमेट्रिकल ट्रायंग्ल से ब्रेकआउट किया है। इसने नया ऑल-टाइम हाई बनाया है। इस दौरान वॉल्यूम अच्छा रहा है। इसे अपने 20 DEMA पर सपोर्ट मिला है। इसमें प्राइमरी अपट्रेंड की शुरुआत हो चुकी है। डेली चार्ट्स पर DMI और RSI बुलिश हो गए हैं।
इस स्टॉक को बेचने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 223 रुपये है। इसमें 233 रुपये पर स्टॉपलॉल लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 207 रुपये है। Bandhan Bank के स्टॉक्स पर दांव लगाने से कुछ ही हफ्तों में 7 फीसदी मुनाफा हो सकता है। इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर बेयरिश 'फ्लैग' पैटर्न से ब्रेकडाउन किया है। यह इसमें गिरावट जारी रहने का संकेत देता है। इस स्टॉक में इसके अहम मूविंग एवरेजेज से नीचे ट्रेडिंग हो रही है। इससे ऑल-टाइम फ्रेम पर बेयरिश ट्रेंड का संकेत मिलता है। प्राइवेट बैंकों के स्टॉक्स का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से कमजोर रहा है। इस ट्रेंड के आगे भी जारी रहने की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।