Vanguard ने Ola की वैल्यूएशन घटाकर 1.9 अरब डॉलर की, 25 महीने में वैल्यूएशन 74% फिसली

वैनगॉर्ड ने पिछले साल मई में ओला की वैल्यूएशन घटाई थी। तब उसने ओला की वैल्यूएशन घटाकर 4.8 अरब डॉलर कर दी थी। इसके बाद दोबारा अगस्त 2023 में उसने ओला की वैल्यूएशन घटाकर 3.5 अरब डॉलर कर दी थी। वैनगॉर्ड ने 2020 और 2021 में भी ओला की वैल्यूएशन घटाई थी

अपडेटेड Feb 05, 2024 पर 6:03 PM
Story continues below Advertisement
वैनगॉर्ड के पास एएनआई टेक्नोलॉजीज के 1,66,185 शेयर हैं। यह ओला में करीब 0.7 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।

अमेरिकी एसेट मैनेजमेंट कंपनी Vanguard ने ANI Technologies की फेयर वैल्यू घटा दी है। यह (ANI Tech) टैक्सी सर्विस देने वाली ओला (Ola) की पेरेंट कंपनी है। वैनगॉर्ड ने तीसरी बार एएनआई टेक की फेयर वैल्यू में कमी की है। नई रेगुलेटरी फाइलिंग से यह जानकारी मिली है। अब ओला की वैल्यूएशन करीब 1.9 अरब डॉलर है। यह दिसंबर 2021 में ओला की 7.3 अरब डॉलर की वैल्यूएशन से 74 फीसदी कम है। दिसंबर 2021 में ओला ने 7.3 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर IIFL, Edelweiss PE सहित कई कंपनियों से 13.9 करोड़ डॉलर जुटाए थे।

मई में भी घटाई थी वैल्यूएशन

वैनगॉर्ड ने पिछले साल मई में ओला की वैल्यूएशन घटाई थी। तब उसने ओला की वैल्यूएशन घटाकर 4.8 अरब डॉलर कर दी थी। इसके बाद दोबारा अगस्त 2023 में उसने ओला की वैल्यूएशन घटाकर 3.5 अरब डॉलर कर दी थी। वैनगॉर्ड ने 2020 और 2021 में भी ओला की वैल्यूएशन घटाई थी। इस बारे एएनआई टेक्नोलॉजीज ने मनीकंट्रोल के सवाले के जवाब नहीं दिए।


यह भी पढ़ें: SEBI ने नॉमिनेशन प्रोसेस को आसान बनाने के लिए कंसल्टेशन पेपर जारी किया

वैनगार्ड की ओला में 0.7 फीसदी हिस्सेदारी

वैनगॉर्ड के पास एएनआई टेक्नोलॉजीज के 1,66,185 शेयर हैं। यह ओला में करीब 0.7 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। यह जानकारी मनीकंट्रोल ने Tracxn से जुटाई है। वैनगॉर्ड ने ओला की वैल्यूएशन तब घटाई है, जब पेरेंट कंपनी एएनआई टेक्नोलॉजी के इस वित्त वर्ष के नेट लॉस में कमी आई है। कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू करीब 42 फीसदी बढ़कर साल दर साल आधार पर 2,799 रुपये हो गया।

पिछले कुछ महीनों में कई स्टार्टअप की वैल्यूएशन में बदलाव

इनवेस्टर्स ने पिछले कुछ महीनों में स्टार्टअप की वैल्यूएशन में बदलाव किए हैं। हाल में इनवेस्को ने Swiggy की वैल्यूएशन बढ़ाकर 8.3 अरब डॉलर कर दी है। यह लगातार दूसरी बार स्विगी की वैल्यूशन में वृद्धि थी। जनवरी में फिडेलिटी ने Messho की वैल्यूएशन 5 अरब डॉलर से घाटकर 4.1 अरब डॉलर कर दी थी। यह जानना जरूरी है कि एसेट मैनेजमेंट कंपनियां माइक्रो और मैक्रो इनवायरमेंट को देखते हुए अपने आंतरिक आंकलन के आधार पर कंपनियों की वैल्यूएशन में बदलाव करती हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 05, 2024 5:58 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।