Hot Stocks: इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, NMDC और ओरिएंट सीमेंट में शॉर्ट टर्म में हो सकती है 14% तक कमाई

Hot Stocks Today : NSE में वॉल्यूम लगातार कमजोर बना हुआ है। 6 नवंबर को स्टॉक्स एक्सचेंजों के दूसरे सूचकांकों में भी तेजी देखने को मिली। इससे चढ़ने और गिरने वाले शेयरों का अनुपात बढ़कर 1.84:1 पर पहुंच गया। निफ्टी में शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव हो गया है। यह 5, 11 और 20 -डे EMA से ऊपर निकल गया है। डेली चार्ट्स पर RSI, MACD और DMI जैसे इंडिकेटर्स और ओसिलेटर्स भी बुलिश दिख रहे हैं

अपडेटेड Nov 07, 2023 पर 6:20 PM
Story continues below Advertisement
Hot Stocks Today : अक्टूबर के अपने हाई लेवल से करीब 8 फीसदी गिरने के बाद Nifty Midcap और Smallcap सूचकांकों में फिर से तेजी दिखी है। दोनों ही सूचकांक अपने अहम मूविंग एवरेजेजे से ऊपर बंद हुए हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Hot Stocks : 6 नवंबर को लगातार तीसरे सत्र चढ़कर बंद हुआ। 181.2 प्वाइंट्स यानी 0.94 फीसदी की तेजी के साथ यह 19,412 पर क्लोज हुआ। NSE में वॉल्यूम लगातार कमजोर बना हुआ है। स्टॉक्स एक्सचेंजों के दूसरे सूचकांकों में भी तेजी देखने को मिली। इससे चढ़ने और गिरने वाले शेयरों का अनुपात बढ़कर 1.84:1 पर पहुंच गया। निफ्टी में शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव हो गया है। यह 5, 11 और 20 -डे EMA से ऊपर निकल गया है। डेली चार्ट्स पर RSI, MACD और DMI जैसे इंडिकेटर्स और ओसिलेटर्स भी बुलिश दिख रहे हैं। निफ्टी को 19,600 पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा। इसके बाद 19,850 पर इसके लिए दूसरा रेसिस्टेंस होगा। कुल मिलाकर निफ्टी के 19,200-19,850 की रेंज में रहने की उम्मीद है। अक्टूबर के अपने हाई लेवल से करीब 8 फीसदी गिरने के बाद Nifty Midcap और Smallcap सूचकांकों में फिर से तेजी दिखी है। दोनों ही सूचकांक अपने अहम मूविंग एवरेजेजे से ऊपर बंद हुए हैं। ऐसे में 14 नवंबर को रिजल्ट सीजन खत्म होने तक मिडकैप और स्मॉलकैप में अलग-अलग शेयरों के हिसाब से ट्रेड का फैसला लेना ठीक रहेगा।

    टेक्निकल एनालिस्ट नंदीश शाह का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने निम्नलिखित शेयरों पर शॉर्ट टर्म के लिए दांव लगाने की सलाह दी है:

    यह भी पढ़ें : Jamie Dimon और Larry Fink ने इजराइल-हमास लड़ाई पर जताई चिंता, कहा-1938 के बाद ग्लोबल इकोनॉमी सबसे बड़े संकट में


    Orient Cement

    इस स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 208 रुपये है। इसमें 195 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 223-235 रुपये है। Orient Cement के स्टॉक्स में अगले 3-4 हफ्तों में 13 फीसदी कमाई हो सकती है। इस स्टॉक ने मंथली चार्ट पर ब्रेकआउट किया है। यह 185 रुपये के अपने मल्टीपल टॉप रेसिस्टेंस को पार कर गया है। वीकली चार्ट पर यह बुलिश हायर टॉप हायर बॉटम बनाता नजर आया है। मोमेंटम इंडिकेटर्स और ओसिलेटर्स इस स्टॉक में स्ट्रेंथ दिखा रहे हैं।

    NMDC

    इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 160 रुपये है। इसमें 153 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 163-173 रुपये है। NMDC के शेयरों में शॉर्ट टर्म में 8 फीसदी कमाई का मौका दिख रहा है। इस शेयर का प्राइमरी ट्रेंड पॉजिटिव है। इसकी वजह यह है कि यह अपने 50,100 और 200-DMA से ऊपर बना हुआ है। RSI और MFI जैसे मोमेंटम इंडिकेटर्स और ओसिलेटर्स ऊपर की तरफ जाते दिख रहे हैं। वीकली चार्ट पर दोनों 60 के ऊपर हैं। इससे इस शेयर में स्ट्रेंथ दिख रहा है।

    Indiabulls Real Estate

    इस स्टॉक में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 77.10 रुपये है। इसमें 71 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 84-88 रुपये है। शॉर्ट टर्म में Indiabulls Real Estate स्टॉक में 14 फीसदी कमाई हो सकती है। 200-DMA पर सपोर्ट लेने के बाद इस स्टॉक ने अपनी चाल बदली है। यह अपने 5 और 11-DMA से ऊपर बंद हुआ है। यह डाउवॉर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन से ब्रेकआउट करने के करीब है। RSI और MFI ऊपर की तरफ जाते दिख रहे हैं। डेली चार्ट पर ये 50 के ऊपर हैं। इससे स्टॉक के अपट्रेंड में स्ट्रेंथ का संकेत मिलता है।

    डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Nov 07, 2023 9:32 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।