Hot Stocks Today : Nifty में उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन काफी समय बाद यह 19,600 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। 21-EMA और 55-EMA के बुलिश क्रॉसओवर कायम हैं। इससे बुलिश ट्रेंड का संकेत मिलता है। इसके अलावा RSI में बुलिश क्रॉसओवर निफ्टी की मजबूती का संकेत देता है। छोटी अवधि में निफ्टी के लिए 19,750 और यहां तक कि 20,000 के टारगेट हो सकते हैं। गिरावट की स्थिति में इसे 19,440 रुपये पर सपोर्ट मिलेगा। निफ्टी जब तक अपने सपोर्ट लेवल से ऊपर बना हुआ है, गिरावट पर खरीदारी की रणनीति (buy-on-dips) जारी रखने की सलाह है। बैंकिंग सेक्टर में ज्यादा खरीदारी देखने को नही मिली, क्योंकि इस सेक्टर को दिशा (direction) की तलाश है। RSI बेयरिश क्रॉसओवर बनाता दिख रहा है, जो आगे कमजोरी का संकेत है। छोटी अवधि में Bank Nifty 44,000 की तरफ बढ़ सकता है। इसके लिए रेसिस्टेंस 44,600 पर दिख रहा है। इस लेवल के पार करने के बाद यह 45,000 और इसके पार जाने की कोशिश कर सकता है। बैंक निफ्टी में तेजी आने पर बिकवाली ट्रेडर्स की सबसे अच्छी स्ट्रेटेजी दिख रही है। जब तक यह इंडेक्स निर्णायक ब्रेकआउट नहीं दिखाता है, यह स्ट्रेटेजी जारी रहेगी।
LKP Securities के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट रूपक डे का मानना है कि मौजूदा स्थिति में कुछ स्टॉक्स में मुनाफा कमाने के मौके दिख रहे हैं। उन्होंने छोटी अवधि में अच्छी कमाई के लिए निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है:
इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 880 रुपये है। इसमें 844 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 950 रुपये है। छोटी अवधि में इस स्टॉक में 8 फीसदी तक कमाई हो सकती है। Bharti Airtel के स्टॉक ने हाल में डेली चार्ट पर कंसॉलिडेशन पैटर्न से ब्रेकआउट किया है। यह बुलिश सेंटिमेंट का संकेत है। इसने अपने अहम मूविंग एवरेज को भी पार कर लिया है। RSI बुलिश क्रॉसओवर में है। यह पॉजिटिव सेंटिमेंट का संकेत है। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक के 950 रुपये का टारगेट दिख रहा है।
इस शेयर में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 431.5 रुपये है। इसमें 410 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 465-475 रुपये है। छोटी अवधि में इस स्टॉक में 10 फीसदी तक मुनाफा मिल सकता है। Indian Hotels के शेयरों में आगे अच्छी संभावना दिख रही है। डेली चार्ट पर इसने अच्छे वॉल्यूम के साथ स्ट्रॉन्ग रेंज ब्रेकआउट दिया है। Indian Hotels के शेयरों में इसके 200-डे और 50-डे मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार हो रहा है। इससे इस शेयर में बुलिश आउटलुक का संकेत मिलता है। 72 का डेली RSI स्ट्रॉन्ग मोमेंटम का इशारा कर रहा है। ट्रे़डर्स इस शेयर में 422-428 रुपये के बीच लॉन्ग पॉजीशन बना सकते हैं।
इस स्टॉक में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 127.70 रुपये है। इसमें 119 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 145 रुपये है। छोटी अवधि में इस स्टॉक में 13.5 फीसदी तक कमाई हो सकती है। ITI के स्टॉक ने स्ट्रॉन्ग टेक्निकल सिग्नल दिए हैं। डेली और वीकली चार्ट पर इसमें फॉलिंग ट्रेंडलाइन के ऊपर ब्रेकआउट दिख रहा है। इस दौरान इसे वॉल्यूम का भी सपोर्ट मिला है। इस स्टॉक में इसके 50-डे और 200-डे मूविंग एवरेजेज से ऊपर ट्रेडिंग हो रही है। RSI 70 पर है जो स्ट्रॉन्ग मोमेंटम का संकेत दे रहा है। इस स्टॉक में 125-127 रुपये पर लॉन्ग पॉजिशन बनाई जा सकती है।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।