Credit Cards

Multibagger Stocks: 11 महीने में 368% रिटर्न, इस आईटी शेयर ने भर दी झोली

Multibagger Stocks: इंजीनियरिंग और आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली वैश्विक कंपनी के शेयरों ने निवेशकों की बंपर कमाई कराई है। एक कारोबारी दिन पहले 6 सितंबर को यह इसके शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे। 11 महीने पहले इसमें लगाए हुए 1 लाख रुपये बढ़कर 11 महीने में ही 4.68 लाख रुपये की पूंजी बन गए। चेक करें कि क्या आपके पोर्टफोलियो में यह शेयर है?

अपडेटेड Sep 07, 2023 पर 9:02 AM
Story continues below Advertisement
मोल्ड-टेक टेक्नोलॉजीज के शेयरों के टेक्निकल की बात करें तो इसका रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 70.2 पर है यानी कि यह ओवरबॉट जोन में है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stocks: इंजीनियरिंग और आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली वैश्विक कंपनी मोल्ड-टेक टेक्नोलॉजीज ( Mold-Tek Technologies) के शेयरों ने निवेशकों की बंपर कमाई कराई है। एक कारोबारी दिन पहले 6 सितंबर को यह इसके शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे। पिछले साल 30 सितंबर 2022 को यह 52 हफ्ते के निचले स्तर 85.10 रुपये पर था और फिर महज 11 महीने में यह 368 फीसदी उछलकर 4 सितंबर 2023 को 398.45 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि 11 महीने पहले इसमें लगाए हुए 1 लाख रुपये बढ़कर 11 महीने में ही 4.68 लाख रुपये की पूंजी बन गए।

    बुधवार को इंट्रा-डे में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद यह थोड़ा नरम हुआ और दिन के आखिरी में बीएसई पर 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 380.20 रुपये (Mold-Tek Tech Share Price) पर बंद हुआ था। इसका फुल मार्केट कैप 1,079.43 करोड़ रुपये है।

    शेयरों पर एक्सचेंजों की है अतिरिक्त निगरानी


    मोल्ड-टेक टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। हालांकि इसी के चलते यह एक्सचेंजों के रडार पर आ गया। स्टॉक एक्सचेंज इसके शेयरों के उतार-चढ़ाव पर अतिरिक्त निगरानी रख रहे हैं। इसे लॉन्ग टर्म एडीशनल सर्विलांस मेजर (ASM) फ्रेमवर्क के पहले स्टेज में रखा गया है।

    Multibagger Stocks: ₹4 के शेयर ने बना दिया करोड़पति, अब भी बाकी है दम

    टेक्निकल रूप से क्या मिल रहे संकेत

    मोल्ड-टेक टेक्नोलॉजीज के शेयरों के टेक्निकल की बात करें तो इसका रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 70.2 पर है यानी कि यह ओवरबॉट जोन में है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक इसके शेयर 20,50,100 और 200 दिनों के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंज एवरेज) लेवल से ऊपर हैं। 385.9 रुपये का लेवल अहम रेजिस्टेंस के तौर पर काम कर रहा है।

    Mold-Tek Tech के बारे में डिटेल्स

    मोल्ट-टेक टेक्नोलॉजीज सिविल और स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, बिल्डिंग इंफॉर्मेशन मॉडलिंग (BIM) और आईटी सर्विसेज मुहैया कराती है। इसके ग्राहक भारत में ही नहीं बल्कि अमेरिका, यूरोप, यूएई, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में भी हैं। वित्तीय सेहत की बात करें तो चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून में रेवेन्यू सालाना आधार पर 28.25 फीसदी उछलकर 37.7 करोड़ रुपये और कंसालि़डेटेड प्रॉफिट 103 फीसदी बढ़कर 6.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।