Credit Cards

Multibagger Stocks: ₹4 के शेयर ने बना दिया करोड़पति, अब भी बाकी है दम

Multibagger Stocks: अत्यधिक लचीली पॉलीएस्टर फिल्म बनाने वाली इस कंपनी के शेयर करीब 6 फीसदी उछलकर आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। वहीं लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को 29 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया। लॉन्ग टर्म के साथ-साथ यह शेयर शॉर्ट टर्म में भी शानदार साबित हुआ है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी भी इसका दम चुका नहीं है

अपडेटेड Sep 06, 2023 पर 5:06 PM
Story continues below Advertisement
Garware Hi-Tech Films के शेयर 14 सितंबर 2001 को महज 4 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 34806 फीसदी ऊपर 1396.25 रुपये पर है यानी कि महज 29 हजार रुपये के निवेश पर 22 साल में निवेशक करोड़पति बन गए।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stocks: पॉलीएस्टर कंपनी गारवेयर हाई-टेक फिल्म्स (Garware Hi-Tech Films) के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रुझान दिखा। इसके शेयर करीब 6 फीसदी उछलकर आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे। वहीं लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को 29 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया। लॉन्ग टर्म के साथ-साथ यह शेयर शॉर्ट टर्म में भी शानदार साबित हुआ है। आज यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था और मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी यह और ऊपर चढ़ेगा। इसके शेयर आज बीएसई पर 4.90 फीसदी की तेजी के साथ 1396.25 रुपये (Garware Hi-Tech Films Share Price) पर ट्रेड हो रहे हैं। इंट्रा-डे में यह 1406.55 रुपये तक पहुंचा था।

    4 रुपये के शेयर ने बना दिया करोड़पति

    Garware Hi-Tech Films के शेयर 14 सितंबर 2001 को महज 4 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 34806 फीसदी ऊपर 1396.25 रुपये पर है यानी कि महज 29 हजार रुपये के निवेश पर 22 साल में निवेशक करोड़पति बन गए। ऐसा नहीं है कि इसने सिर्फ लॉन्ग टर्म में ही शानदार रिटर्न दिया है बल्कि शॉर्ट टर्म में भी शानदार शेयर साबित हुआ है।


    इसके शेयर 28 मार्च 2023 को एक साल के निचले स्तर 492.05 रुपये पर थे। इसके बाद 6 महीने में ही यह करीब 186 फीसदी उछलकर आज 6 सितंबर 2023 को 1406.55 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई है।

    Tata की होगी Haldiram? इस प्वाइंट पर बन नहीं पा रही बात

    Garware Hi-Tech Films में अब क्या है रुझान

    अत्यधिक लचीली पॉलीएस्टर फिल्म बनाने वाली इस कंपनी का 70 फीसदी सेल्स निर्यात के रूप में है। देश में सोलर कंट्रोल विंडो फिल्म बनाने वाली यह इकलौती कंपनी है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म शेयर खान के मुताबिक 296 करोड़ रुपये के नेट कैश और कैश इक्विवैलेंट के चलते इसका बैलेंस शीट काफी मजबूत है और इसके ग्रोथ की संभावनाएं काफी दिख रही हैं। इसके पास डीप-डाई पॉलीएस्टर टेक्नोलॉजी है जिसके चलते तकनीकी तौर पर भी यह फायदे में है।

    आईपीओ से पहले OYO में बड़ा बदलाव, टॉप लेवल पर दो अधिकारियों ने छोड़ी कंपनी

    कंपनी के मार्जिन में लगातार सुधार हो रहा है और यह वित्त वर्ष 2017 में 9 फीसदी बढ़कर वित्त वर्ष 2023 में 18.7 फीसदी पर पहुंच गया। अब कंपनी अपने वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स की क्षमता को बढ़ाने और नए प्रोडक्ट्स लाने की योजना बना रही है जिसके चलते आगे भी इसके मार्जिन में सुधार के संकेत दिख रहे हैं। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने इसे 1600 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।