Credit Cards

Hot Stocks: शॉर्ट-टर्म में ये 3 शेयर करेंगे मालामाल, कुछ हफ्तों में दे सकते हैं 16% तक रिटर्न

Hot Stocks Today: टेक्निकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी इंडेक्स का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड अभी भी कमजोर दिख रहा है। इंडेक्स डेली चार्ट पर 21-EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के अहम मूविंग से नीचे आ गया है। जबतक इंडेक्स 22,400 से नीचे रहेगा, तबतक सेंटीमेंट कमजोर बना रहा सकता है। उन्होंने कहा कि इंडेक्स शॉर्ट-टर्म में 22,100 तक गिर सकता है

अपडेटेड May 09, 2024 पर 8:59 PM
Story continues below Advertisement
Hot Stocks Today: त्रिवेणी इंजीनियरिंग का शेयर शॉर्ट-टर्म में 15.5 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है

Hot Stocks Today: विदेशी निवेशकों की ओर से निकासी और हैवीवेट शेयरों में बिकवाली के चलते गुरुवार 9 मई को भी शेयर बाजार में गिरावट जारी रही। टेक्निकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी इंडेक्स का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड अभी भी कमजोर दिख रहा है। LKP सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट, कुणाल शाह ने बताया कि निफ्टी इंडेक्स डेली चार्ट पर 21-EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के अहम मूविंग से नीचे आ गया है। उन्होंने कहा कि इंडेक्स जबतक 22,400 से नीचे रहेगा, तबतक सेंटीमेंट कमजोर बना रहा सकता है। उन्होंने कहा कि इंडेक्स शॉर्ट-टर्म में 22,100 तक गिर सकता है।

इस बीच कुणाल शाह ने 3 स्टॉक भी सुझाएं, जिनपर दांव लगाकर निवेशक शॉर्ट-टर्म में 16 फीसदी तक की कमाई कर सकते हैं-

1. वेल्सपन कॉरपोरेशन (Welspun Corp)

इस शेयर में खरीदारी की सलाह है। इसके लिए टारगेट प्राइस 620 से 645 रुपये है। वहीं स्टॉप लॉस 575 रुपये पर लगाना है। शॉर्ट-टर्म में यह शेयर 9 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है। वेल्सपन कॉरपोरेशन के शेयर में मजबूत अपट्रेंड देखने को मिल रहा है। डेली चार्ट पर इसने हायर हाई और हायर टॉप का स्ट्रक्चर बनाया है। भाव में गिरावट आने पर बुल्स ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है और इसके वॉल्यूम में भी उछाल आया है।


स्टॉक को अपने 20 दिनों के मूविंग एवरेज (DMA) पर सपोर्ट मिल रहा है, जो फिलहार 569 रुपये पर है। बुलिश मोमेंटम के लिए यह स्तर एक सहारे के रूप में काम कर रहा है। इसके अलावा, इसका रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) भी 60 अंक को पार करने के लिए तैयार है, जो मोमेंटम में संभावित तेजी का संकेत देता है। इस सबको देखते हुए इस शेयर को 590 रुपये के आसपास खरीदने की सलाह दी जाती है।

Image1208052024

2. त्रिवेणी इंजीनियरिंग (Triveni Engineering)

इस शेयर में निवेश की सलाह है। इसके लिए टारगेट प्राइस 390 से 410 रुपये है। वहीं स्टॉप लॉस 335 रुपये पर लगाना है। शॉर्ट-टर्म में यह शेयर 15.5 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है। त्रिवेणी इंजीनियरिंग के शेयर में डेली चार्ट पर वॉल्यूम में उछाल के साथ गिरती ट्रेंडलाइन से ब्रेकआउट देखा गया है। इस ब्रेकआउट के बाद इस शेयर ने अपने सपोर्ट लेवल को फिर से टेस्ट किया है। खासतौर से इसमें वॉल्यूम आधारित खरीदारी बढ़ी है, जो इसमें बुल्स के दिलचस्पी लेने का संकेत देता है।

इसके अलावा, मोमेंटम इंडिकेटर RSI पर एक पॉजिटिव क्रॉसओवर बना है, जो 'Buy' के संकेत की पुष्टि करता है, जो स्टॉक में संभावित तेजी आने का अनुमान जताता है। इस टेक्निकल स्ट्रक्चर के आधार पर इस शेयर को 355 रुपये के आसपास खरीदने की सलाह दी जाती है।

Image1308052024

3. मदरसन सुमी वायरिंग (Motherson Sumi Wiring)

इस शेयर में भी खरीदारी की सलाह है। इसके लिए टारगेट प्राइस 74 से 80 रुपये है। वहीं स्टॉप लॉस 65 रुपये पर लगाना है। शॉर्ट-टर्म में यह शेयर 16 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है। मदरसन सुमी वायरिंग के शेयर ने हाल ही में एक सपोर्ट लेवल पर बुलिश एनगल्फिंग कैंडल बनाया है। यह एक तरह का बुलिश रिवर्सल पैटर्न है। इस रिवर्सल कैंडल के साथ वॉल्यूम में भी उछाल देखा गया है, जो स्टॉक में खरीदारी बढ़ने का संकेत देती है।

इसके अलावा, स्टॉक अपने 20-दिनों के मूविंग एवरेज को तोड़ने की कगार पर है, जो फिलहाल 70 रुपये पर है। इससे बुलिश मोमेंटम और मजबूत हो सकता है। साथ ही RSI पर रिवर्सल के शुरुआती संकेतों से पता चलता है कि निकट अवधि में मोमेंटम के मजबूत बने रहने की संभावना है, जिससे स्टॉक में तेजी आने की संभावना बढ़ती है। इसे देखते हुए इस शेयर को 69 रुपये के आसपास खरीदने की सलाह दी जाती है।

Image1408052024

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

यह भी पढ़ें- Jupiter Wagons के शेयर ने लगाई 10% तक की छलांग, Q4 में मुनाफा 156% बढ़ने से जमकर खरीदारी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।