Credit Cards

Jupiter Wagons के शेयर ने इंट्रा डे में लगाई 10% तक की छलांग, Q4 में मुनाफा 156% बढ़ने से जमकर खरीद

Jupiter Wagons Stock Price: ज्यूपिटर वैगन्स के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 0.30 रुपये के ​फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। वित्त वर्ष 2024 में ज्यूपिटर वैगन्स की कुल आय सालाना आधार पर 77 प्रतिशत बढ़कर 3662.24 करोड़ रुपये रही। EBITDA 93 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 491.03 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड May 09, 2024 पर 4:21 PM
Story continues below Advertisement
Jupiter Wagons का मार्केट कैप 17900 करोड़ रुपये हो गया है।

Jupiter Wagons Share Price: ट्रेनों के लिए पैसेंजर कोच और फ्रेट वैगन बनाने वाली ज्यूपिटर वैगन्स के शेयर में 9 मई को 10 प्रतिशत तक का उछाल आया। एक दिन पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 और जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए थे। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि मार्च तिमाही में आय बढ़ने से स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 156 प्रतिशत बढ़कर 104.22 करोड़ रुपये हो गया। कुल आय मार्च 2024 तिमाही में सालाना आधार पर 57 प्रतिशत बढ़कर 1121.34 करोड़ रुपये हो गई।

इस अपडेट के बाद शेयर में जमकर पैसे लग रहे हैं। सुबह बीएसई पर शेयर बढ़त के साथ 411.55 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 10 प्रतिशत तक उछलकर 448.75 रुपये के हाई ​तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर है। कारोबार खत्म होने पर शेयर करीब 4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 423.75 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 17400 करोड़ रुपये हो गया है।

ऑर्डर बुक ₹7,101.66 करोड़ की


Jupiter Wagons ने शेयर बाजारों को बताया कि मार्च 2024 तक कंपनी की ऑर्डर बुक 7,101.66 करोड़ रुपये थी। EBITDA सालाना आधार पर 59 प्रतिशत बढ़कर 147.72 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 93.03 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी को डबल-डेकर वाहन ढुलाई वैगन के चार रेक के निर्माण और आपूर्ति के लिए कुल 100 करोड़ रुपये का ऑर्डर भी मिला।

पूरे FY24 में ज्यूपिटर वैगन्स को कितना मुनाफा और रेवेन्यू

वित्त वर्ष 2024 में ज्यूपिटर वैगन्स की कुल आय सालाना आधार पर 77 प्रतिशत बढ़कर 3662.24 करोड़ रुपये रही। EBITDA 93 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 491.03 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर बढ़कर 13.5 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 12.3 प्रतिशत था। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 165 प्रतिशत बढ़कर 332.79 करोड़ रुपये हो गया। ज्यूपिटर वैगन्स के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 0.30 रुपये के ​फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। कंपनी की सालाना आम बैठक में इस पर शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।

Muthoot Finance और Manappuram Finance के शेयर 9% तक लुढ़के, RBI की एक एडवायजरी से बिकवाली

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।