Get App

Hot Stocks : ट्यूब इनवेस्टमेंट्स, KPR Mill और अपोलो ट्यूब्स के स्टॉक्स शॉर्ट टर्म में आपको कर सकते हैं मालामाल

Nifty अप्रैल 2023 से ही 13-डे EMA (18,713) के सपोर्ट लेवल का लगातार रेस्पेक्ट (respect) करता आ रहा है। यह बुलिश ट्रेंड जारी रहने का संकेत है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI (Relative Strength Index) सभी टाइमफ्रेम पर 60 के लेवल से ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा है। इसमें डेली, वीकली और मंथली चार्ट्स शामिल हैं। यह निफ्टी में स्टॉन्ग पॉजिटिव मोमेंटम के बारे में बताता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 24, 2023 पर 6:31 PM
Hot Stocks : ट्यूब इनवेस्टमेंट्स, KPR Mill और अपोलो ट्यूब्स के स्टॉक्स शॉर्ट टर्म में आपको कर सकते हैं मालामाल
Nifty के लिए पहले 18,460 पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट है, उसके बाद 18,200 पर सपोर्ट है। तेजी की स्थिति में पहला रेसिस्टेंस लेवल 19,000 है। उसके बाद 19,366 पर सपोर्ट मिलेगा।

स्टॉक मार्केट्स वीकली चार्ट्स पर मार्च 2023 से ही राइजिंग वेज प्राइस पैटर्न बना रहे हैं। इससे बुलिश ट्रेंड जारी रहने का संकेत मिलता है। Nifty अप्रैल 2023 से ही 13-डे EMA (18,713) के सपोर्ट लेवल का लगातार रेस्पेक्ट (respect) करता आ रहा है। यह भी बुलिश ट्रेंड जारी रहने का संकेत है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI (Relative Strength Index) सभी टाइमफ्रेम पर 60 के लेवल से ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा है। इसमें डेली, वीकली और मंथली चार्ट्स शामिल हैं। यह निफ्टी में स्टॉन्ग पॉजिटिव मोमेंटम के बारे में बताता है।

Nifty के लिए पहले 18,460 पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट है, उसके बाद 18,200 पर सपोर्ट है। तेजी की स्थिति में पहला रेसिस्टेंस लेवल 19,000 है। उसके बाद 19,366 पर सपोर्ट मिलेगा। निफ्टी का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव दिख रहा है। हमें इसके पहले 19,000 और उसके बाद 19,366 की तरफ बढ़ने की उम्मीद कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : HDFC ने इन 2 कंपनियों में किया निवेश, Ruralshores में बेची अपनी पूरी 9.65% हिस्सेदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें