स्टॉक मार्केट्स वीकली चार्ट्स पर मार्च 2023 से ही राइजिंग वेज प्राइस पैटर्न बना रहे हैं। इससे बुलिश ट्रेंड जारी रहने का संकेत मिलता है। Nifty अप्रैल 2023 से ही 13-डे EMA (18,713) के सपोर्ट लेवल का लगातार रेस्पेक्ट (respect) करता आ रहा है। यह भी बुलिश ट्रेंड जारी रहने का संकेत है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI (Relative Strength Index) सभी टाइमफ्रेम पर 60 के लेवल से ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा है। इसमें डेली, वीकली और मंथली चार्ट्स शामिल हैं। यह निफ्टी में स्टॉन्ग पॉजिटिव मोमेंटम के बारे में बताता है।