Credit Cards

1 खिलाड़ी ने सिर्फ 2 दिन में कमाया 11% रिटर्न, जानिये आज इन्होंने किन स्टॉक्स पर खेला दांव

कुणाल राम्भिया के सुझाये स्टॉक्स ने पहले दिन की समाप्ति पर 11.47% का रिटर्न दिया

अपडेटेड Mar 23, 2022 पर 12:26 PM
Story continues below Advertisement
रुचित जैन की दूसरे दिन की टॉप कॉल CHALET HOTELS ने 3.5% का रिटर्न दिया

सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 में 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। नया हफ्ता और 3 नए खिलाड़ियों के बीच मुनाफे के लिए मुकाबला हो रहा है। इस हफ्ते के तीसरे दिन The Streets के कुणाल रांभिया, Vighnahara Investment के विभोर वार्ष्णेय और 5Paisa.com के रुचित जैन के बीच मुकाबला हो रहा है। हालांकि इसमें कोई भी जीते लेकिन इनके सुझावों और अपनी सूझ-बूझ से आप पैसा बना सकते हैं।

KHILADI TOP CALLS DAY-2

दूसरे दिन कुणाल राम्भिया की टॉप कॉल MPHASIS रही जिसने 1% का रिटर्न दिया

दूसरे दिन विभोर वार्ष्णेय की टॉप कॉल VIP IND रही जिसने 1% का रिटर्न दिया


दूसरे दिन रुचित जैन की टॉप कॉल CHALET HOTELS रही जिसने 3.5% का रिटर्न दिया

KHILADI DAY-2 RETURN

दूसरे दिन की समाप्ति पर कुणाल राम्भिया के सुझाये स्टॉक्स ने 11.47% का रिटर्न दिया

दूसरे दिन की समाप्ति पर विभोर वार्ष्णेय के सुझाये स्टॉक्स ने 3.84% का निगेटिव रिटर्न दिया

दूसरे दिन की समाप्ति पर रुचित जैन के सुझाये स्टॉक्स ने 1.74% का निगेटिव रिटर्न दिया

OMCs में कौन सी हैं ब्रोकरेजेस की टॉप पिक्स और GLAND PHARMA पर जानिये निवेश राय

एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

The Streets के कुणाल रांभिया का कमाईवाला स्टॉकः BUY IEX

कुणाल ने कहा कि इसमें 231 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 260 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 223 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

Vighnahara Investment के विभोर वार्ष्णेय का कमाईवाला शेयरः BUY KRBL

विभोर ने इस स्टॉक में 211 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 203 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 226 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

5Paisa.com के रुचित जैन का कमाईवाला स्टॉकः BUY Tata Elxsi

रुचित ने कहा कि इस स्टॉक में 7650 के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 8000 का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 7530 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

The Streets के कुणाल रांभिया का कमाईवाला स्टॉकः BUY AU Small Fin Bank

कुणाल ने कहा कि इसमें 1230 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1400 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 1200 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

Vighnahara Investment के विभोर वार्ष्णेय का कमाईवाला शेयरः SELL Godrej properties

विभोर ने इस स्टॉक में 1578 के स्तर पर बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1616 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1473 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें दिख सकता है ऐक्शन और ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।