Get App

Nifty 500 में शामिल 83% शेयरों ने 2022 में दिया निगेटिव रिटर्न, एक्सपर्ट्स से जानें अब क्या होनी चाहिए आपकी निवेश रणनीति

आईटी सेक्टर पर एनालिस्ट की राय है कि बढ़ती महंगाई, ब्याज दरों में बढ़ोतरी, रूस-यूक्रेन वार जैसी चुनौतियां जल्द खत्म होने वाली नहीं हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 22, 2022 पर 11:14 AM
Nifty 500 में शामिल 83% शेयरों ने 2022 में दिया निगेटिव रिटर्न, एक्सपर्ट्स से जानें अब क्या होनी चाहिए आपकी निवेश रणनीति
वर्तमान में दिखाई दे रहा उतार-चढ़ाव शॉर्ट से मीडियम टर्म की समस्या है। लंबी अवधि के नजरिए से देखें तो हमारी इकोनॉमी काफी मजबूत और संभावनाओं से भरी नजर आ रही है

घरेलू बाजार में चालू गिरावट के दौर में निफ्टी 500 इंडेक्स में शामिल करीब 83 फीसदी स्टॉक्स ने 2022 में अब तक फ्लैट या निगेटिव रिटर्न दिया है। मनीकंट्रोल द्वारा जुटाए गए आकंड़ों से पता चलता है कि इनमें से कई स्टॉक अपने 52 वीक लो और 200DMA के नीचे नजर आ रहे हैं। इस साल अब तक निफ्टी 500 इंडेक्स 12 फीसदी टूटा है। जबकि बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 में करीब 10 फीसदी की गिरावट आई है।

इस साल की शुरुआत से अब तक जिन कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई है उनमें Dhani Services, Solara Active Pharma, Brightcom Group, Indiabulls Real Estate, Metropolis Healthcare, Hikal, Indiabulls Housing Finance, Dilip Buildcon, Welspun India, Nazara Tech, One97 Communications, Zomato और Sterlite Tech के नाम शामिल हैं। ये स्टॉक इस अवधि में 40-80 फीसदी टूटे हैं।

इसी तरह निफ्टी 50 में शामिल Hindalco Industries, Tata Steel, BPCL, IndusInd Bank, Shree Cement, HDFC Bank, Asian Paints, Wipro, Infosys, HDFC, HCL Technologies, Bajaj Finance, Tata Consultancy Services, Tech Mahindra और Grasim Industries के शेयरों ने हाल ही में अपना 1 साल का निचला स्तर छुआ है। अब तक इस साल इन शेयरों में 8-40 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें