कल यानी 21 जून 2022 को बाजार करीब 2 फीसदी की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा था। अब तक काफी पिट चुके बाजार में कल भारी शॉर्ट कवरिंग और लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों ने भी बाजार में तेजी का माहौल बनाया था। कल के कारोबार में सेंसेक्स 900 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 52532 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी करीब 290 अंकों की बढ़त के साथ 15639 के स्तर पर बंद हुआ था।
कल दिग्गजों की तरह ही छोटे और मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली थी। Nifty Midcap 100 index कल 3.5 फीसदी की तेजी हासिल करने में कामयाब रहा था। वहीं, Smallcap 100 index भी 3.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। कल के कारोबार में NSE पर हर एक गिरने वाले शेयर पर 5 से ज्यादा बढ़ने वाले शेयर देखने को मिले थे।
वोलैटिलिटी भी घटती नजर आई थी जिससे बुल्स को दलाल स्ट्रीट में वापसी करने में सहायता मिली थी। वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX 5.66 फीसदी की गिरावट के साथ 21.14 के स्तर पर आता नजर आया था। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर ये 20 के नीचे आ जाता हो तो बाजार में और स्थिरता आ जाएगी।
कल के कारोबार में Adani Total Gas, MCX India और JSW Energy फोकस में रहे थे। Adani Total Gas कल 20 फीसदी की बढ़त के साथ 2383 रुपए पर जाता नजर आया था। इसी तरह MCX India में 6.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी और ये 1247 के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह JSW Energy भी कल 8 फीसदी के बढ़त के साथ 211.4 को स्तर पर बंद हुआ था।
आइए देखते हैं अब इन शेयरों पर क्या है 5paise.com के रुचित जैन की राय
ट्रेडर्स को पुलबैक में इस शेयर में अब अपनी पोजीशन हल्की कर लेनी चाहिए। नई खरीद के लिए अब इस शेयर के थोड़ा नीचे आने का इंतजार करें। इस स्टॉक के लिए 1140 रुपए के आसपास पहला सपोर्ट है।
जिनके पास ये स्टॉक है वो 1,900 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इस स्टॉक में बने रहें। अदानी टोटल गैस में 2625 -2740 रुपए का लक्ष्य मुमकिन है।
इस स्टॉक में अक्टूबर से ही गिरावट देखने को मिल रही है। ये स्टॉक डेली चार्ट पर लोअर टॉप और लोअर बॉटम फॉर्मेशन बनाता रहा है। लगता है कि अब ये अपने पिछले अपट्रेंड के तलाश में है। इस स्टॉक की मोमेंटम रीडिंग ओवरशोल्ड जोन में है, ऐसे में नियर टर्म पुल बैक से इनकार नहीं किया जा सकता। ये स्टॉक नियर टर्म में 235-250 रुपए की तरफ जाता दिख सकता है। नीचे की तरफ इसके लिए 185-175 रुपए पर सपोर्ट दिख रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)