Credit Cards

ACC का मुनाफा 60% घटा जिससे आज स्टॉक 2% टूटा, दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों से जानें खरीदें, बेचें या करें होल्ड

सालाना आधार पर कैलेंडर वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 60 प्रतिशत घटकर 227.35 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Jul 15, 2022 पर 10:22 AM
Story continues below Advertisement
MORGAN STANLEY ने ACC पर अंडरवेट रेटिंग देकर 2,050 रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया है

सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में शुमार एसीसी लिमिडेट (ACC Ltd) ने कल यानी गुरूवार 14 जुलाई को कैलेंडर वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही के लिए अपने नतीजे घोषित कर दिये। इसके अनुसार ACC के नतीजे कमजोर आय। कंपनी का रेवन्यू 15% बढ़ा लेकिन मुनाफे में 60 परसेंट की गिरावट आई। वहीं लागत बढ़ने से मार्जिन पर भी तगड़ी मार देखने को मिली। इसके चलते आज स्टॉक में गिरावट भी देखने को मिल रही है।

वर्तमान कैलेंडर वर्ष में 30 जून 2022 को समाप्त दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 60 प्रतिशत घटकर 227.35 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले कैलेंडर वर्ष की समान अवधि में ये 569.4 करोड़ रुपये रहा था।

वर्तमान कैलेंडर वर्ष में 30 जून 2022 को समाप्त दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 15 प्रतिशत बढ़कर 4,468.42 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले कैलेंडर वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 3,885 करोड़ रुपये पर रही थी।


कल के नतीजों के बाद जानते हैं आज स्टॉक पर क्या है ब्रोकरेज की निवेश राय

BROKERAGES ON ACC

UBS की ACC पर निवेश राय

UBS ने ACC पर निवेश की राय व्यक्त करते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 2600 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

CITI की ACC पर निवेश राय

CITI ने ACC पर निवेश की राय व्यक्त करते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 2,460 रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया है।

Stocks to Watch Today:आज सुर्खियों में रहने वाले JSPL, ACC, Tata Elxsi और अन्य स्टॉक्स जिसमें दिख सकता है एक्शन

CLSA की ACC पर निवेश राय

CLSA ने ACC पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 2300 रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया है।

GS की ACC पर निवेश राय

GS ने ACC पर निवेश राय देते हुए स्टॉक पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 2100 रुपये का टारगेट तय किया है।

MORGAN STANLEY की ACC पर निवेश राय

MORGAN STANLEY ने ACC पर निवेश की राय व्यक्त करते हुए इस पर अंडरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 2,050 रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया है।

CREDIT SUISSE की ACC पर निवेश राय

CREDIT SUISSE ने ACC पर निवेश की सलाह देते हुए इस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 2000 रुपये का टारगेट तय किया है।

आज बाजार खुलने के बाद सुबह करीब 9.21 बजे बीएसई पर एसीसी 1.94 प्रतिशय या 41.90 रुपये नीचे गिरकर 2114.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।