सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में शुमार एसीसी लिमिडेट (ACC Ltd) ने कल यानी गुरूवार 14 जुलाई को कैलेंडर वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही के लिए अपने नतीजे घोषित कर दिये। इसके अनुसार ACC के नतीजे कमजोर आय। कंपनी का रेवन्यू 15% बढ़ा लेकिन मुनाफे में 60 परसेंट की गिरावट आई। वहीं लागत बढ़ने से मार्जिन पर भी तगड़ी मार देखने को मिली। इसके चलते आज स्टॉक में गिरावट भी देखने को मिल रही है।
वर्तमान कैलेंडर वर्ष में 30 जून 2022 को समाप्त दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 60 प्रतिशत घटकर 227.35 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले कैलेंडर वर्ष की समान अवधि में ये 569.4 करोड़ रुपये रहा था।
वर्तमान कैलेंडर वर्ष में 30 जून 2022 को समाप्त दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 15 प्रतिशत बढ़कर 4,468.42 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले कैलेंडर वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 3,885 करोड़ रुपये पर रही थी।
कल के नतीजों के बाद जानते हैं आज स्टॉक पर क्या है ब्रोकरेज की निवेश राय
UBS ने ACC पर निवेश की राय व्यक्त करते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 2600 रुपये का लक्ष्य तय किया है।
CITI ने ACC पर निवेश की राय व्यक्त करते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 2,460 रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया है।
CLSA ने ACC पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 2300 रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया है।
GS ने ACC पर निवेश राय देते हुए स्टॉक पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 2100 रुपये का टारगेट तय किया है।
MORGAN STANLEY की ACC पर निवेश राय
MORGAN STANLEY ने ACC पर निवेश की राय व्यक्त करते हुए इस पर अंडरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 2,050 रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया है।
CREDIT SUISSE की ACC पर निवेश राय
CREDIT SUISSE ने ACC पर निवेश की सलाह देते हुए इस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 2000 रुपये का टारगेट तय किया है।
आज बाजार खुलने के बाद सुबह करीब 9.21 बजे बीएसई पर एसीसी 1.94 प्रतिशय या 41.90 रुपये नीचे गिरकर 2114.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)