टाटा ग्रुप की कंपनी Titan ने अपने वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी कर दिए है। जो काफी अच्छे रहे है। इस अपडेट के आने के बाद शुक्रवार को इस स्टॉक में अच्छी तेजी देखने को मिली। तीसरी तिमाही के कारोबारी आंकड़ें जारी करते हुए कंपनी ने बताया है कि इस अवधि में उसने 36 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है। फेस्टिव सीजन वाली इस तिमाही में कंपनी के कंज्यूमर बिजनेस में मजबूत डिमांड और ग्रोथ देखने को मिली है।
मोतीलाल ओसवाल ने कहा है कि टाइटन ने मजबूत प्रदर्शन का क्रम जारी रखा है। ज्वेलरी सेगमेंट में जोरदार ग्रोथ देखने को मिली है। इसके साथ ही चस्मों, घड़ी और वियरेब्ल के कारोबार में भी हेल्दी ग्रोथ देखने को मिली है। मोतीलाल ओसवाल टाइटन पर बुलिश बना हुआ है और इस स्टॉक पर buy रेटिंग बनाए रखते हुए 2,950 रुपये का टार्गेट दिया है।
इस बीच दूसरे ब्रोकरेज फर्म CREDIT SUISSE ने TITAN पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2500 रुपये से बढ़ाकर 2,700 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q3 में ज्वेलरी बिजनेस का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा है। इसके अलावा वॉच और आईवियर में भी अच्छी डिमांड देखने को मिली। इन्होंने FY22/23/24 के मुनाफे का अनुमान 7% बढ़ाया है।
Piper Serica के अभय अग्रवाल का कहना है कि टाइटन के quarterly अपडेट में काफी सकारात्मक खबरें रही है। कंपनी तेजी से अपने स्टोरो की संख्या बढ़ा रही है। यह लगातार ऑर्गेनाइज्ड और अनऑर्गेनाइज्ड दोनों तरह की कंपनियों से बाजार हिस्सेदारी हथियाती नजर आ रही है। इसके सभी वर्टिकल्स में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। उम्मीद है कि आगे भी कंपनी ग्रोथ के रास्ते पर चलती रहेगी जिसका फायदा निवेशकों को मिलेगा।
बतातें चले कि टाइटन में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी सितंबर तिमाही में 4.87 फीसदी थी।