Credit Cards

टाइटन के शेयर ने छुआ 52 हफ्ते का उच्च स्तर, Q3 में कमाई रही जोरदार, जानें अब क्या करें निवेशक

मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक पर 2,950 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है

अपडेटेड Jan 07, 2022 पर 11:19 AM
Story continues below Advertisement
कंपनी की घड़ी और आईवियर सेगमेंट में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली

दिसंबर 2021 को समाप्त तीसरी तिमाही में कंपनी द्वारा कमाई में बढ़िया वृद्धि दर्ज करने के बाद टाइटन कंपनी (Titan Company) के शेयर के भाव 7 जनवरी को शुरुआती कारोबार में 3 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 2,687.30 रुपये के 52-सप्ताह के उच्च स्तर को छू गया। कंपनी ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि टाइटन कंपनी ने पिछले साल की त्योहारी तिमाही में कंज्यूमर बिजनसे में मजबूत डिमांड देखी और अपनी कमाई में 36 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

सालाना आधार पर Q3FY22 (अक्टूबर-दिसंबर) में, कंपनी के ज्वेलरी कारोबार की कमाई में 37 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि Watches & Wearables में 28% की वृद्धि देखी गई।

इसके आई वियर सेगमेंट की कमाई में 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि अन्य व्यवसायों के कमाई में 44 प्रतिशत की वृद्धि हुई। कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सेगमेंट में 89 नए स्टोर जोड़े हैं जिससे कुल स्टोर 1,935 हो गये।


टाइटन के Q3 अपडेट के मुताबिक कंज्यूमर बिजनेस में दिखी मजबूत डिमांड, जानें ब्रोकरेजेस का नजरिया

Motilal Oswal की राय

मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक पर राय देते हुए कहा कि ज्वैलरी सेगमेंट में मजबूत बिक्री वृद्धि के चलते टाइटन ने ( बुलियन बिक्री को छोड़कर, सालाना 37 प्रतिशत) ठोस प्रदर्शन देना जारी रखा है । विशेष रूप से इसने आधार तिमाही के दौरान इस सेगमेंट में सालाना आधार पर 22% वृद्धि हासिल की है। दो साल के आधार पर भी इसने 26% बिक्री सीएजीआर दिया है, जो सराहनीय है।

ज्वेलरी कारोबार से सालाना आधार पर उच्च योगदान के कारण ऑपरेटिंग मार्जिन 3QFY22 में सुधार होने की संभावना है। मजबूत टॉपलाइन ग्रोथ से EBITDA ग्रोथ भी बढ़ेगी।

टाइटन के लिए स्ट्रक्चरल इन्वेस्टमेंट बेहद मजबूत बना हुआ है। इसलिए इस स्टॉक पर 2,950 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य खरीदारी की रेटिंग बनाए रखते हैं।

Godrej Consumer और SRF पर जानें ब्रोकरेज हाउसेज की राय

Prabhudas Lilladher की राय

प्रभुदास लीलाधर ने इस पर राय देते हुए कहा कि हम वित्त वर्ष 22/23/24 के लिए ईपीएस अनुमान 10%, 5.8% और 6.5% बढ़ाकर 25.6/33.4/42.2 रुपये कर रहे हैं और डीसीएफ बेस्ड टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 2915 रुपये (पहले 2651 रुपये) कर रहे हैं। यह Q3 ज्वैलरी की बिक्री में अपेक्षित वृद्धि से अधिक मजबूत है, हालां​​​​कि घड़ी और आईवियर की बिक्री हमारी अपेक्षाओं से थोड़ी कम है।

फिर भी हमारा मानना ​​है कि बाजार हिस्सेदारी में बढ़त, मजबूत बैलेंस शीट, फ्रेंचाइजी आधारित मॉडल और प्रोडक्ट सेगमेंट में ओमनी चैनल के चलते स्ट्रक्चरल स्टोरी बरकरार है। इसलिए इसमें दोबारा खरीदारी करनी चाहिए।

आज सुबह 09:19 बजे, टाइटन कंपनी का शेयर बीएसई पर 87.25 रुपये या 3.36 प्रतिशत ऊपर 2,684.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 07, 2022 11:16 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।