टाइटन (TITAN) के Q3 अपडेट के मुताबिक कंज्यूमर बिजनेस में मजबूत डिमांड दिखी और ज्वेलरी सेगमेंट में 37% रेवेन्यू ग्रोथ रही। कंपनी ने कहा कि सभी कंज्यूमर कारोबार में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। पिछले साल के मुकाबले 36% ज्यादा ग्रोथ रही है। अक्टूबर और नवंबर में ज्वेलरी डिमांड बढ़ी है। वहीं कोविड से पहले के मुकाबले टिकट साइज 15% ज्यादा रही है।
CREDIT SUISSE की TITAN पर राय
CREDIT SUISSE ने TITAN पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2500 रुपये से बढ़ाकर 2,700 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q3 में ज्वेलरी बिजनेस का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा है। इसके अलावा वॉच और आईवियर में भी अच्छी डिमांड देखने को मिली। इन्होंने FY22/23/24 के मुनाफे का अनुमान 7% बढ़ाया है।
CLSA ने TITAN पर बिकवाली की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2200 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि आय में कुल 36% की ग्रोथ देखने को मिली जबकि ज्वेलरी रेवेन्यू 37% बढ़ी है। फेस्टिव सीजन के चलते अक्टूबर-नवंबर में मजबूत बिक्री हुई है। टिकट साइज में मजबूती के साथ ही स्टोर में ग्राहकों की संख्या बढ़ी।