इंडसइंड बैंक (INDUSIND BANK) ने वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिये हैं। बैंक का मुनाफा और आय दोनों इस अवधि में बढ़े हुए नजर आये हैं। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में बैंक की एनआईआई में 12.75 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। वहीं चौथी तिमाही के दौरान सालाना आधार पर मुनाफे में 55.4 प्रतिशत का शानदार मुनाफा देखने को मिला है।
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में INDUSIND BANK की NII 3985.2 करोड़ रुपये रही जबकि इसके 2977.6 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया गया था। वहीं पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के दौरान बैंक की एनआईआई 3534.6 करोड़ रुपये रही थी।
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में INDUSIND BANK का मुनाफा 1361.4 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 1384.8 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया गया था। वहीं पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के दौरान बैंक का मुनाफा 875.95 करोड़ रुपये रहा था।
Nomura की INDUSIND BANK पर राय
Nomura ने INDUSIND BANK पर राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है और इसके शेयर का लक्ष्य 1285 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि बैंक रिकवरी की राह पर अग्रसर नजर आ रहा है। हालांकि बैंक की कोर PPOP कमजोर दिखाई दे रही है। इन्होंने लोअर ट्रेजरी गेन और हायर ऑपरेटिंग कॉस्ट की वजह से इसका FY23F/24F के लिए EPS अनुमान8%/7% तक घटाया है।
CLSA की INDUSIND BANK पर राय
CLSA ने INDUSIND BANK पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1200 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि MFI और CVs में कलेक्शन सामान्य स्तर पर पहुंच गया है।
Kotak Inst Eqt की INDUSIND BANK पर राय
Kotak Inst Eqt ने INDUSIND BANK पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1050 रुपये तय किया है। सालाना आधार पर प्रोविजनिंग में 22% की कमी दिखाई दी है। इसके चलते बैंक ने सालाना आधार पर बढ़िया मुनाफा दर्ज किया। हालांकि इसकी लोन के 4% के साथ स्लिपेजेज अभी भी अधिक ही नजर आ रहे हैं।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)