बाजार की हालिया रैली काफी चमक रही है। इस रैली में स्मॉलकैप शेयर लॉर्ज कैप की तुलना में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करते नजर आए है। जो इस बात का संकेत है कि निवेशकों को छोटी कंपनियों में ग्रोथ की संभावना नजर आ रही हैं। 20 जून 2022 को मार्केट के बॉटम छुने के बाद बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 18 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में 13 फीसदी और बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 16 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
आंकड़ों को देखें तो यह बात निकलकर आती है कि यह आउटपरफॉर्मेंस किसी एक सेक्टर तक सीमित नहीं है। बल्कि इसमें तमाम इंडस्ट्रीज से जुड़े स्टॉक शामिल हैं। यह आउटपरफॉर्मर ऑटो एंसिलरी, कैपिटल गुड्स, केमिकल, कंस्ट्रक्शन मटेरियल, रियल्टी , आईटी और हेल्थकेयर जैसे सभी सेक्टरों से निकल कर आए हैं। इन सेक्टरों के स्टॉक्स को इकोनॉमिक गतिविधियों में आई रिकवरी और उनके कैपिटल एक्सपेंडिचर प्लान से मिला है।
उदाहरण के लिए मोतीलाल ओसवाल के एक एनालिसिस में कहा गया है कि 49 केमिकल कंपनियों ने वित्त वर्ष 2022-24 के लिए 23200 करोड़ रुपये के कुल कैपेक्स का ऐलान किया है। तमाम लोगों का मानना है कि इस भारी कैपेक्स के चलते केमिकल सेक्टरों में अच्छी खासी वैल्यू क्रिएट होगी।
इसी तरह बिल्डिंग मटेरियल, इंफ्रास्ट्रक्चर , रियल्टी सेक्टर में तेज ग्रोथ के चलते अच्छी डिमांड देखने को मिल रही है। रियल्टी सेक्टर में रिकॉर्ड बिक्री देखने को मिल रही है। जिसके चलते इनसे जुड़ी दूसरी इंडस्ट्रीज को भी फायदा हो रहा है। इसके अलावा सरकार की तरफ से इंफ्रास्ट्रक्चर को दिए जाने वाले पुश को भी बिल्डिंग मटेरियल, इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल्टी को फायदा हो रहा है। कुछ एनालिस्ट का मानना है कि स्मॉलकैप शेयरों में तेजी का यह ट्रेंड आगे भी कायम रहेगा।
जाने-माने फंड मैनेजर शंकर शर्मा ने भी हाल में कहा था कि उनको स्मॉलकैप शेयरों में काफी अच्छी संभावनाएं देखने को मिल रही है। शंकर शर्मा का कहना है कि आगे आनेवाले 12 महीनों में स्मॉलकैप स्पेस में जोरदार तेजी देखने को मिलेगी। शंकर शर्मा स्मॉलकैप सेक्टर में पाइप सेक्टर, बिल्डिंग मटेरियल और कुछ मल्टीनेशनल कंपनियों को लेकर काफी बुलिश है।
इसी तरह Equitree Capital के सीआईओ Pawan Bharaddia का कहना है कि स्मॉल और मिडकैप स्पेस में कई ऐसी कंपनियां है जो आउटपरफॉर्म करने के लिए तैयार है।
हालांकि कुछ एनालिस्ट ऐसे है जो स्मॉलकैप सेक्टर को लेकर सतर्क रहने की सलाह दे रहे है और इस सेक्टर में अब तक आ चुकी जोरदार तेजी के बाद चुनिंदा शेयरों पर ही दांव लगाने की सलाह दे रहे है। ऐसे एनालिस्ट में Geojit Financial Services के विनोद नायर का नाम शामिल है। उन्होंने कहा कि इस समय स्मॉलकैप स्पेस में अंधाधुंध खरीदारी से बचने की जरुरत है। चुनिंदा बुनियादी रुप से मजबूत और ग्रोथ की संभावनाए वाले स्टॉक्स पर ही उनकी दांव लगाने की सलाह है।
विनोद नायर को सीमेंट शेयरों मे वैल्यू नजर आ रही है जो अपनी लॉर्जकैप समकक्ष कंपनियों की तुलना में करीब आधे वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रही है । उसके साथ ही उनको पैकेजिंग सेक्टर में वैल्यूएशन अच्छा नजर नहीं आ रही है। विनोद नायर का मानना हैकि पैकेजिंग सेक्टर के वैल्यूएशन काफी महंगे नजर आ रहे है इसलिए इनसे दूर रहें।
Nuvoco Vistas Corporation, Prism Johnson, The India Cements, Orient Cement, Sanghi Industries, Mangalam Cement और Deccan Cements सीमेंट सेक्टर के ऐसे स्टॉक है जिनमें 20 जून से अब तक 18-30 फीसदी की तेजी आ चुकी है।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)