राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल स्टॉक Federal Bank ने शुक्रवार को अपने चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए थे जो अधिकांश मार्केट एनालिस्टों को मुताबिक अर्निंग के नजरिए से कमजोर रहे थे। हालांकि आनंद राठी काम मानना है कि आगे आनें वाली तिमाहियों में इस दक्षिण भारत स्थित बैंक के अर्निंग में मजबूती आएगी। आनंद राठी की राय है कि Federal Bank के शेयर का भाव लॉन्ग टर्म में 91 रुपए से बढ़कर 115 रुपए तक जा सकते हैं। आगे इस स्टॉक में वर्तमान स्तरों से 26 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
इस स्टॉक पर जारी अपनी एक रिसर्च रिपोर्ट में आनंद राठी ने कहा है कि इस स्टॉक के फंडामेंटल्स काफी मजबूत हैं। चौथी तिमाही में बैंक के एसेट क्वालिटी में सुधार आया है। इसकी वजह नए एनपीए के उम्मीद से कम स्तर पर रहना है। आगे बैंक के स्ट्रेस लेवल के उम्मीद से कम रहने को साथ ही इसकी अर्निंग में बेहतर रिकवरी देखने को मिलेगी। नियर टर्म में बैंक के मार्केट शेयर में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।
ब्रोकरेज हाउस ने अपनी इस रिपोर्ट में आगे कहा है कि ब्याज रेट के बढ़ोतरी वाले इस माहौल में वर्तमान लेवल से कंपनी दे नेट इंटरेस्ट मार्जिन में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। ऑपरेटिंग लागत में गिरावट और मार्जिन में बढ़त की संभावना के साथ ही बैंक के RoA के 1 फीसदी से ज्यादा पर रहने की उम्मीद है। इसको अलावा कारोबार में बढ़ोतरी और क्रेडिट कॉस्ट के सामान्य स्तर पर आने के साथ ही आगे बैंक के मुनाफे में बढ़त देखने को मिल सकती है। उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024 में बैंक की RoA 1.2 फीसदी और RoE 13.4 फीसदी के आसपास रह सकती है।
आनंदराठी ने आगे कहा है कि एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला है। चौथी तिमाही में बैंक के नए एनपीए 3.6 अरब रुपये यानी लोन के 1 फीसदी पर रहे है। जो हमारी उम्मीद से कम है। आगे आर्थिक गतिविधियों के सामान्य स्थितियों पर लौटने के साथ ही नए एनपीए के दर में और गिरावट आएगी।
फेडरल बैंक में राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग
फेडरल बैंक में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला दोनों की हिस्सेदारी है। वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही के फेडरल बैंक के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक इस अवधि में राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग 2.64 और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की होल्डिंग 3.5 फीसदी थी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।