दलाल स्ट्रीट पर मंदड़ियों का दबदबा, अगले 3-4 हफ्तों में डबल डिजिट कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव

एंजेल वन के समीत चव्हाण का कहना है कि अभी भी ग्लोबल बाजार के संकेत काफी कमजोर दिख रहे हैं। ऐसे में आगे की स्थिति का अंदाजा लगाना मुश्किल नजर आ रहा है

अपडेटेड May 09, 2022 पर 11:56 AM
Story continues below Advertisement
Hero MotoCorp में 2,440 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 2,660 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 4 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

पिछले हफ्ते भी दलाल स्ट्रीट पर मंदड़ियों का दबदबा रहा। पिछले हफ्ते सेंसेक्स -निफ्टी करीब 4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए थे। दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों की भी जमकर पिटाई हुई थी। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स करीब 4 फीसदी टूटकर बंद हुआ था। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 7 फीसदी टूटा था। आरबीआई द्वारा अपनी अहम दरों में अचानक की गई बढ़ोतरी और बैंक ऑफ इंग्लैंड द्वारा मंदी की संभावना व्यक्त करने की वजह से ग्लोबल बाजारों के साथ ही भारतीय बाजारों में बीयर्स का दबदबा देखने को मिला था। इसके अलावा यूएस फेड की तरफ से अपनी मौद्रिक नीतियों में तेजी से कड़ाई लाने के संकेत ने भी बाजार सेंटीमेंट पर अपना असर दिखाया था।

6 मई 2022 को समाप्त हफ्ते में निफ्टी करीब 700 अंक टूटकर 16,411 के स्तर पर बंद हुआ था जो कि मार्च 2009 के बाद का सबसे निचला क्लोजिंग स्तर है। पिछले 1 महीने में निफ्टी करीब 8 फीसदी टूटा है। फिलहाल निफ्टी 10, 20, 30, 50, 100 and 200 days SMA के नीचे कारोबार कर रहा है। अब ऐसे में निफ्टी के लिए 16150-16200 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। अगर निफ्टी यह सपोर्ट तोड़ता है तो वह 16000 के नीचे जा सकता है। वहीं अगर कोई उछाल आता है तो आगे आने वाले दिनों में 16500-16700 के स्तर पर प्रतिरोध देखने को मिल सकता है।

एंजेल वन के समीत चव्हाण का कहना है कि अभी भी ग्लोबल बाजार के संकेत काफी कमजोर दिख रहे हैं। ऐसे में आगे की स्थिति का अंदाजा लगाना मुश्किल नजर आ रहा है। लेकिन हम बहुत एग्रेसिव होकर बिकवाली के पोजीशन लेने के पक्ष में भी नहीं हैं। अगर हम निफ्टी के डेली टाइम फ्रेम चार्ट पर नजर डालें तो हमें 16200–16000 करीब 'पेनन्ट' (Pennant) पैटर्न टार्गेट देखने को मिल रहा है जो वर्तमान स्तर से बहुत दूर नहीं है। ऐसे में हम इस हफ्ते को दौरान आने होने वाले किसी रिवर्सल का इंतजार करना चाहेंगे। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 16500 और उसके बाद 16700 के स्तर काफी अहम हैं। इन पर नजरें रहनी चाहिए।


3-4 हफ्ते में जोरदार कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान की पसंद

M&M: Buy | LTP: Rs 894 | इस स्टॉक में 830 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1000 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 12 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Wipro: Sell | LTP: Rs 485 | इस स्टॉक में 500 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 450 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 7 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

HDFC Securities के नंदीश शाह की पसंद

NOCIL: Buy | LTP: Rs 231 | इस स्टॉक में 220 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 255 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 10 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

ITC: Buy | LTP: Rs 267 | इस स्टॉक में 257 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 288 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 8 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

5paisa.com के रुचित जैन की पसंद

Tata Motors Futures: Sell | LTP: Rs 411 | इस स्टॉक में 424 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 385 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 6 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

ITC: Buy | LTP: Rs 267 | इस स्टॉक में 252 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 290 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 9 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Angel One के समीत चव्हाण की पसंद

Hero MotoCorp: Buy | LTP: Rs 2,563.35 | इस स्टॉक में 2,440 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2,660 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 4 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Religare Broking के अजीत मिश्रा की पसंद

Muthoot Finance Futures: Sell | LTP: Rs 1,216.4 | इस स्टॉक में 1,290 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,100 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 10 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Tata Motors Futures: Sell | LTP: Rs 411 | इस स्टॉक में 432 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 385 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 6 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Top Trading picks: दिग्गज एनालिस्ट से जानिए आज इंट्राडे में कैसी रह सकती है बाजार की चाल, कहां होगी जोरदार कमाई

ITC: Buy | LTP: Rs 267 | इस स्टॉक में 255 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 285 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 7 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 09, 2022 11:56 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।