आशिष काचोलिया का यह मल्टीबैगर स्टॉक फ्रेश ब्रेकआउट के लिए है तैयार, जानिए क्या हो आपकी निवेश रणनीति

GCL Securities के रवि सिंघल का कहना है कि इस स्टॉक में 3020 रुपये का लेवल टूटने पर नया लेवल देखने को मिलेगा और इसके बाद शॉर्ट टर्म में यह हमें 3650 रुपये तक जाता दिख सकता है।

अपडेटेड Dec 08, 2021 पर 4:56 PM
Story continues below Advertisement
पिछले डेढ़ साल में तमाम ऐसे स्टॉक रहे हैं जिन्होंने सेंसेक्स-निफ्टी से बेहतर रिटर्न दिया है। Mastek एक ऐसा ही अल्फा स्टॉक साबित हुआ है। जो 2021 के मल्टीबैगरों की सूची में शामिल रहा है।

ग्लोबल इकोनॉमी के कोरोना के नए वेरिएंट के दबाव से गुजरने के बीच भी भारतीय स्टॉक मार्केट ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिए है। पिछले डेढ़ साल में तमाम ऐसे स्टॉक रहे हैं जिन्होंने सेंसेक्स-निफ्टी से बेहतर रिटर्न दिया है। Mastek एक ऐसा ही अल्फा स्टॉक साबित हुआ है। जो 2021 के मल्टीबैगरों की सूची में शामिल रहा है।

इस साल अब तक Mastek के शेयर प्राइस में करीब 132 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं निफ्टी में करीब 24.50 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इस तरह आशिष काचोलिया के पोर्टफोलियो में शामिल Mastek 2021 के अल्फा स्टॉक में से एक साबित हुआ है।

इस स्टॉक में अब तक आई तेजी के बावजूद मार्केट एक्सपर्ट्स अभी भी इस आईटी स्टॉक को लेकर बुलिश है और उनको उम्मीद है कि अगर क्लोजिंग बेसिस पर यह शेयर 3020 रुपये का लेवल तोड़ता है तो फिर इसमें आगे इसमें और जोरदार तेजी देखने को मिलेगी। बाजार जानकारों का कहना है कि Mastek का चार्ट पैटर्न काफी अच्छा नजर आ रहा है और ब्रेकआउट के बाद यह स्टॉक 3670 रुपये का स्तर छूता नजर आ सकता है।


RBI monetary policy ने रेट सेंसिटिव स्टॉक्स में भरा जोश, बैंक, ऑटो और रियल्टी शेयर भागे

SMC Global Securities के मुदित गोयल का कहना है कि इस स्टॉक में इमीडिएट शॉर्ट टर्म में 3250 रुपये के लक्ष्य के लिए वर्तमान भाव पर भी खरीदारी की जा सकती है लेकिन इसके लिए 2600 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।

GCL Securities के रवि सिंघल का कहना है कि इस स्टॉक में 3020 रुपये का लेवल टूटने पर नया लेवल देखने को मिलेगा और इसके बाद शॉर्ट टर्म में यह हमें 3650 रुपये तक जाता दिख सकता है।

रवि सिंघल का कहना है कोरोना के नए मामलों के बढ़ने के चलते और ग्लोबल इकोनॉमी पर महंगाई के बढ़ते दबाव को देखते हुए आगे आईटी कंपनियां महंगाई के दबाव से तुलनात्मक रुप से सुरक्षित नजर आ रही है। आगे चलकर आईटी कंपनियों के नतीजें दूसरे सेक्टर की तुलना में ज्यादा बेहतर रहेंगे।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 08, 2021 4:55 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।