AU Small Finance Bank ने शेयरों ने 19 अप्रैल यानी आज के कारोबार में 1445 रुपए का हाई छुआ है। आज इस शेयर में इंट्राडे में करीब 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। कंपनी ने सूचित किया है कि उसकी 26 अप्रैल को होने वाली बोर्ड मीटिंग में 31 मार्च 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष औऱ चौथी तिमाही के ऑडिटेड नतीजों को ऑनरिकॉर्ड लेने के साथ ही। इसके साथ ही इस दो दिनों की मीटिंग में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा। ये मीटिंग राजस्थान के जयपुर में होगी। इस बोर्ड मीटिंग में 31 मार्च 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए डिविडेंड की भी सिफारिश की जाएगी।
फिलहाल एनएसई पर AU Small Finance Bank का शेयर करीब 56 रुपए यानी 4 फीसदी की तेजी के साथ 1435 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इस शेयर का दिन का हाई 1445 रुपए का है जबकि दिन का इसका लो 1402 रुपए का है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1445 रुपए और 52 वीक लो 910 रुपए का है। स्टॉक का वॉल्यूम 2174544 पर दिख रहा है। आज ये शेयर 1402 रुपए पर खुला था। वहीं, कल के कारोबार में ये शेयर 1380.20 रुपए पर बंद हुआ था। बैंक का मार्केट कैप 45126 करोड़ रुपए है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें.