ऑटो इंडेक्स जून तिमाही के नतीजों के पहले आठ महीने के उच्च स्तर पर पहुंचा, अब ऑटो स्टॉक्स पर क्या है एक्सपर्ट्स का नजरिया

आज बाजार में आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प और बॉश आदि शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखने को मिली

अपडेटेड Jul 06, 2022 पर 6:08 PM
Story continues below Advertisement
आज यानी 6 जुलाई को निफ्टी ऑटो इंडेक्स 2.6 प्रतिशत या 302 रुपये बढ़कर 11,952.2 के स्तर पर पहुंच गया

इस समय बाजार में ऑटो स्टॉक्स निवेशकों के पसंदीदा शेयर बने हुए हैं। निवेशकों द्वारा ऑटो स्टॉक्स में जमकर खरीदारी देखने को मिल रही है। ऑटो स्टॉक्स में तेजी आने के चलते ऑटो इंडेक्स जून तिमाही के नतीजों के सेशन से पहले आज यानी 6 जुलाई को लगभग आठ महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 2.6 प्रतिशत या 302 रुपये बढ़कर 11,952.2 पर पहुंच गया। ये इसका 18 नवंबर, 2021 के बाद का उच्चतम क्लोजिंग लेवल है।

20 जून को हाल के निचले स्तर को छूने के बाद इंडेक्स में लगभग 11 प्रतिशत की तेजी आई है। मार्च के निचले स्तर से यह 29 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है। इसमें सभी सेक्टोरल इंडेक्स से ज्यादा वृद्धि नजर आई है।

गौरतलब है कि ऑटो स्टॉक्स और ऑटो इंडेक्स की रैली मेटल की कीमतों में गिरावट के कारण आई है। मेंटल ऑटो सेक्टर द्वारा उपयोग किया जाने वाले प्रमुख कच्चा माल है। दूसरी ओर निफ्टी मेटल इंडेक्स में इस साल अप्रैल में अपने अब तक के उच्चतम स्तर से 31 प्रतिशत से अधिक की गिरावट नजर आई है।


बुधवार को अधिकांश शेयरों ने इस रैली में भाग लिया। इसमें ट्यूब इन्वेस्टमेंट ऑफ इंडिया सबसे अधिक तेजी दिखाते हुए 8.5 प्रतिशत ऊपर कारोबार करता हुआ दिखा। वहीं आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प और बॉश में प्रत्येक में 3 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। जबकि एमआरएफ, बजाज ऑटो और महिंद्रा एंड महिंद्रा प्रत्येक में 2 प्रतिशत से अधिक तेजी नजर आई।

हाल ही में समाप्त हुए जून महीने में पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट ने सालाना और तिमाही आधार पर मजबूत प्रदर्शन किया। हालांकि पिछले साल के हाई बेस पर ट्रैक्टरों की बिक्री में गिरावट हुई।

इस सीमेंट स्टॉक में होगी जोरदार कमाई, डीलिंग रूम्स को इस शेयर में 80 रुपये के अपसाइड की है उम्मीद

LKP Securities ने कहा, "कमर्शियल व्हीकल (CV) सेक्टर में चमक बनी रहेगी। वहीं पैसेंजर व्हीकल (PV) सेक्टर की ऑर्डर बुक भी मजबूत है लेकिन इसमें सप्लाई की चिंता अभी भी बनी हुई है।"

LKP Securities ने ऑटो सेक्टर पर अपनी बुलिश राय जाहिर की है। इसके साथ ही इन्होंने Bajaj Auto, Hero MotoCorp, Maruti Suzuki India, Mahindra & Mahindra, Ashok Leyland और Tata Motors को अपना पसंदीदा स्टॉक्स बताया है।

Technical View

एक्सपर्ट्स का कहना है कि तकनीकी रूप से देखें तो निफ्टी ऑटो इंडेक्स ने एक मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। ये एक बुलिश Engulfing प्रकार के पैटर्न जैसा दिख रहा है। मंथली और वीकली स्केल पर भी इसमें कैंडलस्टिक फॉर्मेशन देखने को मिला है।

MACD (मूविंग एवरेज कन्वर्जेन्स डाइवर्जेंस) ये संकेत दे रहा है कि इस ऑटो इंडेक्स पर रुझान पॉजिटिव बना हुआ है। जबकि RSI और Stochastic ने भी डेली, वीकली और मंथली स्केल्स पर इसमें पॉजिटिव सेंटिमेंट्स दिखाया है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 06, 2022 6:08 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।