Credit Cards

RBI द्वारा रेपो रेट बढ़ाने के बाद AXIS BANK और KOTAK MAHINDRA BANK पर जानिये ब्रोकरेजेस की निवेश राय

MORGAN STANLEY ने AXIS BANK पर ओवरवेट रेटिंग देकर लक्ष्य प्रति शेयर 910 रुपये तय किया है

अपडेटेड Jun 10, 2022 पर 10:40 AM
Story continues below Advertisement
ब्रोकरेज ने KOTAK MAHINDRA BANK इक्वल-वेट रेटिंग दी है और 1965 रुपये का लक्ष्य भी तय किया है

किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। बाजार में बैठे हुए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज इन सभी बातों पर नजदीकी नजर बनाये रखते हैं। ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट और विश्लेषक अपने अध्ययन और विश्लेषण से बाजार में हुए छोटे-बड़े बदलावों के आधार पर निवेशकों के लिए सलाह पेश करते हैं। जानते हैं आज किन शेयरों में दांव लगाने की दिग्गज ब्रोकरेजेस सलाह दे रहे हैं-

MORGAN STANLEY की AXIS BANK पर राय

MORGAN STANLEY ने AXIS BANK पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य प्रति शेयर 910 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि शेयर में आगे उतार-चढ़ाव कम होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा है कि इसकी एसेट क्वालिटी अच्छी है और इसके साथ ही इसकी बैलेंसशीट और रेवेन्यू में सुधार दिखाई दे रहा है। इस स्टॉक का मौजूदा स्तरों पर वैल्युएशन आकर्षक नजर आ रहा है। वहीं टेक निवेश से ग्रोथ को सपोर्ट मिलने की संभावना है।


आज यानी 10 जून 2022 को सुबह 9.32 बजे एनएसई पर ये शेयर 0.99 प्रतिशत या 6.55 अंक नीचे 654.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 866.90 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 630.05 रुपये रहा है।

Hot Stocks- Max Financial, TVS Motor, ICICI Prudential में 2 से 3 हफ्तों में मिल सकता है डबल डिजिट रिटर्न, क्या आप चाहेंगे खरीदना

MORGAN STANLEY की KOTAK MAHINDRA BANK पर राय

MORGAN STANLEY ने KOTAK MAHINDRA BANK पर राय व्यक्त करते हुए इस पर इक्वल-वेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर के लिए प्रति शेयर 1965 रुपये का लक्ष्य भी तय किया है। उनका कहना है कि FY23 में 15 bps मार्जिन दबाव से बैंक को दिक्कत नहीं होगी।

आज यानी 10 जून 2022 को सुबह 9.35 बजे एनएसई पर ये शेयर 2.54 प्रतिशत या 48.20 अंक नीचे 1876.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 2253 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 1626 रुपये रहा है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।