इस हफ्ते निफ्टी ने लोअर टॉप, लोअर बॉटम फॉर्मेशन बनाया है, हालांकि अब तक यह हैमर कैंडल पैटर्न जैसा दिख रहा है जो निचले स्तरों पर मजबूत डिमांड का संकेत दे रहा है। डेली चार्ट पर, निफ्टी 16,240 पर मजबूत सपोर्ट ले रहा है जो कि एक सपोर्ट जोन भी है।
इस हफ्ते निफ्टी ने लोअर टॉप, लोअर बॉटम फॉर्मेशन बनाया है, हालांकि अब तक यह हैमर कैंडल पैटर्न जैसा दिख रहा है जो निचले स्तरों पर मजबूत डिमांड का संकेत दे रहा है। डेली चार्ट पर, निफ्टी 16,240 पर मजबूत सपोर्ट ले रहा है जो कि एक सपोर्ट जोन भी है।
निफ्टी इस समय तात्कालिक रूप से 16,610 और 16,800 पर और उसके बाद 17,000 के स्तर अटकता हुआ दिख रहा है। इंडेक्स के लिए निचले स्तरों पर 16,240, 16,000 और उसके बाद 15,671 के स्तर पर सपोर्ट दिखाई दे रहा है।
GEPL Capital के विज्ञान सावंत ने कहा कि निफ्टी बाउंस बैक मोड में है। अगर निफ्टी 16,610 के स्तर से ऊपर बना रहता है तो आने वाले दिनों में यह 16,800 के स्तर तक जा सकता है। अगर यह 16,240 अंक से नीचे बना रहता है तो हम इस पर पॉजिटिव नहीं रहेंगे।
इन शेयरों में अगले 2-3 हफ्तों के लिए करें खरीदारी और कमाएं जोरदार रिटर्न
Max Financial Services : Buy | LTP: Rs 829.55 | Stop-Loss: Rs 775 | Target: Rs 959 | Return: 16 percent
एमएफएसएल ने पिछले बढ़े हुए भाव के 50 प्रतिशत रिट्रेसमेंट पर मजबूत सपोर्ट लिया है। स्टॉक 3 महीने के उच्च स्तर पर बना हुआ है जिससे इसमें मध्यम अवधि के लिए पॉजिटिव मोमेंटम नजर आ रहा है।
वीकली चार्ट पर स्टॉक 20 वीक एसएमए (791 रुपये) से ऊपर टिका हुआ है। डेली चार्ट पर डबल बॉटम प्राइस पैटर्न बनाने के साथ स्टॉक 700 रुपये के निचले स्तर पर आ गया है।
विज्ञान सावंत के मुताबिक इस स्टॉक का भाव 869 रुपये तक जा सकता है और इसके बाद इसमें 959 रुपये के स्तर भी देखने को मिल सकते हैं। लिहाजा इसमें डेली क्लोजिंग बेसिस पर 775 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है।
TVS Motor Company : Buy | LTP: Rs 764.20 | Stop-Loss: Rs 690 | Target: Rs 867 | Return: 13 percent
टीवीएस मोटर मई 2020 से मंथली चार्ट पर हायर टॉप हायर बॉटम फॉर्मेशन दिखा रहा है। वीकली चार्ट पर स्टॉक ने कुछ हफ्ते पहले एक इन्वर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न का ब्रेकआउट दिया है।
डेली चार्ट्स पर स्टॉक ने बुलिश फ्लैग पैटर्न ब्रेकआउट दिया है जिसमें स्टॉक के पॉजिटिव अंडरटोन का संकेत मिल रहा है।
विज्ञान सावंत का कहना है कि इस स्टॉक का भाव 813 रुपये तक जा सकता है। यदि ये इसके ऊपर टिकता है तो इसके बाद इसमें 867 रुपये के स्तर भी देखने को मिल सकते हैं। लिहाजा इसमें डेली क्लोजिंग बेसिस पर 690 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है।
Stocks to Watch Today:आज सुर्खियों में रहने वाले Bajaj Auto, Dr Reddys Labs, Escorts और अन्य स्टॉक्स
ICICI Prudential Life Insurance : Buy | LTP: Rs 563.30 | Stop-Loss: Rs 514 | Target: Rs 645 | Return: 15 percent
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल 5 महीने के उच्च स्तर पर बना हुआ है जो स्टॉक में पॉजिटिव अंडरटोन दर्शाता है। वीकली चार्ट पर स्टॉक ने पिछले 4 हफ्तों से अपना हायर टॉप हायर बॉटम फॉर्मेशन बनाए रखा है। ये स्टॉक 20-वीक एसएमए से ऊपर बना हुआ है। स्टॉक ने 540 रुपये के स्तर पर सीआईपी फॉर्मेशन (चेंज इन पोलारिटी) बनाया और बाउंसबैक दिखाया है।
विज्ञान सावंत का मानना है कि इस स्टॉक का भाव 590 रुपये तक जा सकता है। यदि ये इसके ऊपर जाता है तो इसके बाद इसमें 645 रुपये के स्तर भी देखने को मिल सकते हैं। लिहाजा इसमें डेली क्लोजिंग बेसिस पर 514 रुपये के सख्त स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।