शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने अपनी बीएसई फाइलिंग में कहा कि बोर्ड 14 जून को कंपनी के फुली पेडअप इक्विटी शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करेगा। माना जा रहा है कि साल 2000 के बाद से कंपनी द्वारा यह पहला बायबैक प्रस्ताव है।
डॉ रेड्डीज आर्म और ओलेमा फार्मास्युटिकल्स नॉवेल कैंसर उपचारों की खोज करेगा। नैस्डैक-लिस्टेड ओलेमा फार्मास्युटिकल्स, इंक ने नॉवेल कैंसर उपचारों की खोज और उसके विकास के लिए कंपनी की सहायक ऑरिजीन डिस्कवरी टेक्नोलॉजीज के साथ एक समझौता किया है।
क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स द्वारा 8 जून को ओपन ऑफर के जरिए 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के बाद अब कंपनी में इनकी 81 प्रतिशत हिस्सेदारी हो गई है, जो पहले 55 प्रतिशत थी।
कंपनी ने एक्सचेंजों को बताया कि बोर्ड ने 5 जुलाई से पांच साल की अवधि के लिए विवेक विक्रम सिंह को कंपनी के प्रबंध निदेशक और समूह सीईओ के रूप में फिर से नियुक्त किया है। हालांकि ये नियुक्ति शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।
पीएफसी की सहायक कंपनी Fatehgarh IV Transmission Limited राजस्थान में आरईजेड से पावर के इवैक्यूएशन के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम विकसित करेगी।
एलजीओएफ ग्लोबल अपॉर्चुनिटीज ने 7 जून को खुले बाजार में लेनदेन के जरिए कंपनी में 6,901 इक्विटी शेयर बेचे। कंपनी में इसकी हिस्सेदारी 6.012 प्रतिशत से घटकर 5.999 प्रतिशत हो गई।
कंपनी ने एक्सचेंजों को सूचित किया कि अमरेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के वैधानिक पद से इस्तीफा देने के बाद बोर्ड ने 10 जून से मेहुल शाह को कंपनी का नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त किया है।
कंपनी का नाम बदलकर अब एस्कॉर्ट्स कुबोटा (Escorts Kubota) कर दिया गया है। इसके लिए उसे अपेक्षित मंजूरी मिल गई है। कुबोटा ने एस्कॉर्ट्स में अपनी इक्विटी हिस्सेदारी बढ़ाकर 44.8 प्रतिशत कर दी है। कुबोटा नंदा परिवार के साथ कंपनी का संयुक्त प्रोमोटर बन गई है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)