Credit Cards

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Jun 10, 2022 पर 8:00 AM
Story continues below Advertisement
Welspun Ent हाईवे कारोबार से बाहर निकलेगी और कंपनी की वैल्यू 6000 करोड़ रुपये है

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

सुमित मेहरोत्रा की टीम

1) Maharashtra scooters (GREEN)

BAJAJ AUTO का बोर्ड 14 जून को शेयर बायबैक पर विचार करेगा


2) Bajaj Holdings (GREEN)

BAJAJ AUTO का बोर्ड 14 जून को शेयर बायबैक पर विचार करेगा

3) Welspun Ent (GREEN)

हाईवे कारोबार से बाहर निकलेगी कंपनी, एंटरप्राइज वैल्यू 6000 करोड़ रुपये

4) United Spirits (GREEN)

शेयर में आज भी शॉर्ट कवरिंग जारी रह सकती है

5) Radico Khaitan (GREEN)

शेयर में आज खरीदारी देखने को मिल सकती है

6) PNB Housing (GREEN)

बोर्ड की बैठक से पहले शेयर में आज तेजी की उम्मीद है

7) Birlasoft (GREEN)

डॉलर में मजबूती के कारण शेयर में तेजी की उम्मीद है

8) Persistent Systems (GREEN)

डॉलर में मजबूती के कारण शेयर में तेजी की उम्मीद है

9) DLF (GREEN)

शेयर में आज शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है

10) ONGC (Red)

आज शेयर में दबाव में कामकाज होता दिख सकता है। मुनाफावसूली के कारण आज शेयर में दबाव दिख सकता है

FII के पास भारतीय शेयर बाजार की 20% हिस्सेदारी, अभी दिख सकती है और बिकवाली: रामदेव अग्रवाल

नीरज वाजपेयी की टीम

1- BAJAJ AUTO (Green)

BAJAJ AUTO का बोर्ड 14 जून को शेयर बायबैक पर विचार करेगा

2- OMAXE (Green)

Omaxe के साथ EV चार्जिंग और स्वैपिंग इंफ्रा तैयार करने के लिए करार किया। Jio-BP 12 शहरों में Omaxe की प्रॉपर्टी पर EV चार्जिंग और स्वैपिंग स्टेशन तैयार करेगी।

3- VOLTAS (Green)

सरकार रेफ्रीजिरेटर के इंपोर्ट को बैन कर सकती है। घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए इंपोर्ट बैन हो सकता है

4- HAVELLS INDIA (Green)

5- BLUE STAR (Green)

6- WHIRLPOOL (Green)

फ्रीज के इंपोर्ट पर सरकार बैन लगा सकती है

7- BPL (Green)

फ्रीज के इंपोर्ट पर सरकार बैन लगा सकती है

8- IIFL FINANCE (Green)

IIFL Home Finance में ADIA ने 20% हिस्सा खरीदा। 2200 करोड़ रुपये में ADIA ने हिस्सा लिया है

9- CAN FIN HOMES (Green)

10- SONA BLW (Green)

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।