हाल की बाजार की गिरावट ने बाजार का सेंटिमेंट खराब कर दिया है। निवेशकों का मन मायूस हुआ लेकिन आज की तेजी ने बाजार में जोश भर दिया है। इसका बड़ा कारण हाल में आई BIG BROKERAGE REPORTS भी हैं। आइए देखते हैं HSBC, सिटी, GOLDMAN SACHS और CLSA का भारत पर क्या नजरिया है। सबसे पहले जान लेते है कि इन रिपोर्ट का मुख्य सार यही है कि बुल अभी जिंदा है और जल्द ही फिर हुंकार भरता नजर आएगा। निफ्टी पर ब्रोकरेज के लक्ष्य की बात करें तो सिटी का कहना है कि अगले 1 साल में निफ्टी में 25,000 का लक्ष्य संभव है। वहीं, Goldman Sachs का कहना है कि अगले 1 साल में निफ्टी 27000 का स्तर छूता दिखेगा।
