Santosh Meena,Swastika Investmart
Santosh Meena,Swastika Investmart
15700 के स्तर से शानदार रैली के बाद 16800 के स्तर से निफ्टी में करेक्शन देखने को मिल रहा है। इस करेक्शन की वजह बढ़ती महंगाई से निपटने को लिए मॉनीटरी पॉलीसी में और कड़ाई की संभावना है। बाजार की नजरें आरबीआई पॉलिसी और उसकी कमेंट्री पर लगी हुई हैं। इसके बाद यूएस महंगाी आंकड़े और FOMC की मीटिंग ग्लोबल बाजार के लिए अगले अहम इवेंट होंगे।
टेक्निकली 16400-16350 निफ्टी के लिए एक बड़ा डिमांड जोन है। यहां से हमें निफ्टी में बाउंस बैक देखने को मिल सकता है। निफ्टी के लिए 16,250 पर स्थित इसका 20-DMA अगला बड़ा सपोर्ट होगा। अगर निफ्टी नीचे की तरफ इस सपोर्ट को तोड़ता है तो फिर इसमें हमें और कमजोरी आती दिखेगी और ये हमें 16,000-15,700 की तरफ जाता नजर आ सकता है।
वहीं ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 16,500 की पहली बाधा नजर आ रही है। अगर बाधा टूट जाती है तो निफ्टी हमें 16,700-16,800 की तरफ जाता दिख सकता है।
बैंक निफ्टी के लिए 34,800-34,650 के स्तर डिमांड जोन पर नजर आ रहा है। यहां से निफ्टी बैंक में बाउंसबैक देखने को मिल सकता है। वहीं अगर निफ्टी बैंक 34,500 के नीचे फिसलता है तो बिकवाली का दबाव बढ़ता नजर आएगा और यह हमें 34,000-33,500 की तरफ जाता नजर आ सकता है। वहीं ऊपर की तरफ बैंक निफ्टी के लिए 35,300-35,500 पर पहली बाधा है। अगर यह बाधा टूट जाती है तो बैंक निफ्टी हमें 35,700-36,000 की तरफ जाता नजर आ सकता है। डेरिवेटिव डेटा थोड़े ओवरसोल्ड नजर आ रहे है जिससे शॉर्ट कवरिंग बाउंस की उम्मीद बन रही है।
आज के 3 Buy कॉल जिनमें 2-3 हफ्तों में हो सकती है डबल डिजिट कमाई
KEI Industries: Buy | LTP: Rs 1,317 | इस स्टॉक में 1,200 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1500 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में हमें 14 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
Elgi Equipments: Buy | LTP: Rs 380.4 | इस स्टॉक में 345 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 422 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में हमें 11 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
NHPC: Buy | LTP: Rs 33.9 | इस स्टॉक में 32.3 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 37.5 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में हमें 11 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।