Nifty का शॉर्ट टर्म ट्रेंड निगेटिव, इंट्राडे में बंपर कमाई के लिए इन शेयरों पर रहे नजर

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि Nifty का शॉर्ट टर्म ट्रेंड निगेटिव बना हुआ है

अपडेटेड Jun 08, 2022 पर 9:27 AM
Story continues below Advertisement
कमजोर ग्लोबल संकेत, विदेशी पैसे की लगातार निकासी, डॉलर के मुकाबले रुपए की लगातार बढ़ती कमजोरी दलाल स्ट्रीट के लिए भारी पड़ रही है

बाजार में कल लगातार तीसरे दिन मंदड़िए हावी रहे। कल के कारोबार में सेंसेक्स 568 अंक टूटाष निवेशक आरबीआई की पॉलीसी के पहले जोखिम उठाने से बचते नजर आए। कल के कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सूचकांक करीब 1 फीसदी टूटकर 55107 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 153 अंकों की गिरावट के साथ 16,416 के स्तर पर बंद हुआ। कमजोर ग्लोबल संकेत, विदेशी पैसे की लगातार निकासी, डॉलर के मुकाबले रुपए की लगातार बढ़ती कमजोरी दलाल स्ट्रीट के लिए भारी पड़ रही है। उधर ग्रोथ और महंगाई की चुनौती के बीच आज 10 बजे क्रेडिट पॉलिसी का एलान होगा। एक्सपर्ट्स के मुताबिक RBI ब्याज दरें 0.35% से 0.5% तक बढ़ा सकता है।

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

बाजार की आज की संभावित चाल पर बात करते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि Nifty का शॉर्ट टर्म ट्रेंड निगेटिव बना हुआ है। लेकिन डाउनसाइड पर लोअर शैडो के साथ स्मॉल निगेटिव कैंडल और बड़े सपोर्ट के बनाने से निफ्टी में अगले 1-2 सत्रों में 16,300-16,250 के स्तर से उछाल की उम्मीद की जा सकती है।


आनंद राठी के मेहुल कोठारी की इंट्राडे कॉल

Hero Moto: खरीदें, स्टॉप लॉस - 2450 रुपए, लक्ष्य - 2800 रुपए

HAL: खरीदें, स्टॉप लॉस 1860 रुपए, लक्ष्य - 1950 रुपए

Choice Broking के सुमीत बगाड़िया की इंट्राडे कॉल

TVS Motor:खरीदें, स्टॉप लॉस 715 रुपए, लक्ष्य - 770-780 रुपए

GAIL:खरीदें, स्टॉप लॉस 146 रुपए, लक्ष्य - 156-160 रुपए

Profitmart के अविनाश गोरक्षकर की इंट्राडे कॉल

TVS Motor:खरीदें, स्टॉप लॉस 720 रुपए, लक्ष्य - 790 रुपए

GAIL:खरीदें, स्टॉप लॉस 147 रुपए, लक्ष्य - 160 रुपए

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 08, 2022 9:10 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।