Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
7 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2293.98 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1311.14 करोड़ रुपए की खरीदारी की
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16347 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16277 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 16487 फिर 16557 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है
पिछले दो दिनों के कंसोलीडेशन के बाद कल यानी 7 जून 2022 को बाजार में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। बाजार इस समय आरबीआई पॉलीसी को लेकर सतर्क नजर आ रहा है। बाजार की नजरें आरबीआई की कमेंट्री पर भी लगी हुई हैं। कल के कारोबार में ऑयल, गैस और ऑटो को छोड़कर सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए थे। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 567.98 अंक यानी 1.02 फीसदी टूटकर 55,107.34 के स्तर पर बंद हुआ। वही निफ्टी 153.20 अंक यानी 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 16416.35 के स्तर पर बंद हुआ।
आज कैसी रह सकती बाजार की चाल
Geojit Financial Services के विनोद नायर का कहना है कि बाजार की वोलैटिलिटी आरबीआई पॉलिसी के पहले निवेशकों को बाजार से दूर रहने को मजबूर कर रही है। बाजार में रेपो रेट और CRR में 40-50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी का अनुमान लगा लिया है। हालांकि लिक्विडिटी पर नियत्रंण लगाने के लिए अगर कोई कदम उठाया जाता है तो बाजार पर इसका असर देखने को मिलेगा।
Kotak Securities Ltd के श्रीकांत चौहान का कहना है कि निवेशक आरबीआई क्रेडिट पॉलिसी के ऐलान के पहले वेट एंड वॉच के मूड में हैं। टेक्निकल रूप से देखें तो निफ्टी ने कल 16450 का बड़ा सपोर्ट तोड़ दिया और इसके नीचे बंद हुआ जो नेगेटिव संकेत है। इंडेक्स ने एक बियरिश कैंडल बनाया है जो शॉर्ट टर्म में बाजार में कमजोरी बने रहने का संकेत है। ट्रेडर्स के लिए सलाह है कि जब तक निफ्टी 16500 के नीचे बना रहेगा तब तक इसका शॉर्ट टर्म ट्रेंड कमजोर बना रहेगा और यह कमजोरी 16300 की तरफ जाती नजर आएगी। गिरावट और बढ़ने पर निफ्टी हमें 16225 तक जाता दिख सकता है। वहीं अगर निफ्टी 16500 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो यह 16600-16650 का स्तर दिखा सकता है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकडे दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16347 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16277 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 16487 फिर 16557 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 34836 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 34675 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 35155 फिर 35315पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
17000 की स्ट्राइक पर 23.22 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जून सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17500 पर सबसे ज्यादा 21.77 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 18000 की स्ट्राइक पर 17.5 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।
16400 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 3.51 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17000 पर भी 1.59 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।
17500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17200 और फिर 16600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।
पुट ऑप्शन डेटा
16000 की स्ट्राइक पर 39.6 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जून सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 15500 पर सबसे ज्यादा 32.12 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 16500 की स्ट्राइक पर 24.48 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।
16400 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 3.49 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 15500 पर भी 1.39 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 16300 पर 1.38 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।
16600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 16700 और फिर 17000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें Power Grid Corporation of India, Godrej Consumer Products, HDFC Bank, Bharti Airtel और TCS के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
FII और DII आंकड़े
7 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2293.98 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1311.14 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
8 जून को NSE पर 1 स्टॉक F&O बैन में हैं। इसमें डेल्टा कॉर्प का नाम शामिल है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
18 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 18 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Hindustan Aeronautics, Petronet LNG, IOC, Coal India और GAIL India के नाम शामिल हैं।
60 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 5 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Tata Communications, LIC Housing Finance, AU Small Finance Bank, Apollo Tyres, और Balkrishna Industries के नाम शामिल हैं।
93 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Nifty Financial, Dalmia Bharat, Delta Corp, Gujarat Gas और ACC के नाम शामिल हैं।
30 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Honeywell Automation, Indian Hotels, Bajaj Auto, Bharat Forge और Escorts के नाम शामिल हैं।
ग्लोबल मार्केट से संकेत पॉजिटिव
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत हैं। एशिया की मजबूत शुरुआत देखने को मिली है। SGX NIFTY 0.50 फीसदी उछलकर 16500 के करीब दिख रहा है। कल अमेरिकी बाजार अच्छी मजबूती के साथ बंद हुए थे। DOW 260 अंक से ज्यादा चढ़ा था लेकिन आज US फ्यूचर्स में सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है।
ग्लोबल इकोनॉमी खतरे में: वर्ल्ड बैंक
वर्ल्ड बैंक ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान घटा दी है। वर्ल्ड बैंक ने भारत के GDP ग्रोथ अनुमान के 8.7 फीसदी से कम करके 7.5 फीसदी कर दिया है। वर्ल्ड बैंक ने ये भी कहा है कि ग्लोबल इकोनॉमी खतरे में है।
RBI 0.35% से 0.5% तक बढ़ा सकता है ब्याज
ग्रोथ और महंगाई की चुनौती के बीच आज 10 बजे होगा क्रेडिट पॉलिसी का एलान होगा। एक्सपर्ट्स के मुताबिक RBI ब्याज दरें 0.35% से 0.5% तक बढ़ा सकता है।
क्रूड में तेजी, 121 डॉलर के पास ब्रेंट
चीन में डिमांड बढ़ने और सीमित सप्लाई के चलते क्रूड कीमतों में तेजी जारी है। ब्रेंट 121 डॉलर के पास पहुंच गया है।
कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन
कोरोना ने फिर से टेंशन बढ़ा दी है। मुंबई में कल करीब 1250 मामले आए। महाराष्ट्र में करीब 1900 नए मरीज मिले। दिल्ली में भी 450 नए केस मिले।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)