Top 20 Stocks Today: बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग कर कमाना चाहते हैं मुनाफा तो इन 20 स्टॉक पर एक बार जरुर डाल ले नजर
Top 20 Stocks Today: सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
दूसरी तिमाही में प्रेस्टीज एस्टेट के सेल्स 50% तो कलेक्शन 55% बढ़ा। औसत रियलाइजेशन 8% बढ़कर 14,906 रुपये प्रति sqft हुआ।
Top 20 Stocks Today: आज बाजार में कई खबर स्टॉक पर रिएक्शन दिखाएगी, लेकिन शेयर बाजार में तमाम कंपनियों में किन शेयरों में दांव लगाकर आपको इंट्राडे में अच्छी कमा हो सकती है यह हम आपको बताएंगे। सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की पसंद
CONCOR (GREEN>
Q2 में कुल वॉल्यूम 10.5% बढ़कर 14.40 Lk TEUs रहा। घरेलू वॉल्यूम 16.7% और EXIM वॉल्यूम 8.7% बढ़ा।
PRESTIGE ESTATES PROJECTS <GREEN>
दूसरी तिमाही में प्रेस्टीज एस्टेट के सेल्स 50% तो कलेक्शन 55% बढ़ा। औसत रियलाइजेशन 8% बढ़कर 14,906 रुपये प्रति sqft हुआ।
IRCON INTERNATIONAL <GREEN>
रेल इंफ्रा के विकास के लिए कोल इंडिया के साथ करार किया
RBL BANK <GREEN>
सोसाइटी जनरल ने 33.23 लाख शेयर `284 में खरीदे।
SAATVIK GREEN <GREEN>
पहली तिमाही में कंपनी की आय आय 246 करोड़ से बढ़कर 915 करोड़ करोड़ रुपये पर रहेगी। मुनाफा `21 करोड़ से बढ़कर `119 करोड़ रुपये पर रहा।
LUPIN <GREEN>
अमेरिका के फ्लोरिडा में नया प्लांट लगाने का एलान किया। $25 Cr के नए फार्मा प्लांट की घोषणा की।
WHIRLPOOL OF INDIA <GREEN>
LG के IPO में आवेदन का आज अंतिम दिन, शेयर में तेजी संभव
ADITYA BIRLA SUN LIFE AMC <GREEN>
PEER IPO OPENS
FORCE MOTORS <GREEN>
आज ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से PM मोदी मिलेगे। ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर 2 दिनों के भारत दौरे पर हैं। रोल्स रॉयस के चीफ एग्जीक्यूटिव तुफान एर्गिनबिलगिक भाग लेंगे।
UNITED SPIRITS <GREEN
आज ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से PM मोदी मिलेंगे। ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर 2 दिनों के भारत दौरे पर हैं।
आशीष चतुर्वेदी
EFC (I) Ltd -Green
अबक्कस डायवर्सिफाइड फंड ने 3.5 लाख शेयर खरीदे
Petronet LNG- Green
भारत-कतर के बीच FTA पर बातचीत जारी है। भारत ज्यादातर LNG कतर से ही खरीदता है।
Tata Steel-Green
PM मोदी आज ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मिलेंगी
IRCTC -Green
मैक्वेरी की आउटपरफॉर्म की रेटिंग देखने को मिला और लक्ष्य 900 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया।
Schloss Bangalore -Green
मॉर्गन स्टेनली की ओवरवेट की रेटिंग को मिला और लक्ष्य 562 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया।
PVR inox -Green
CLSA की आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और लक्ष्य 1920 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया।
Kei Ind -Green
4 ट्रेडिंग सेशन से हायर हाई और हायर लो बनाया। शेयर 9 महीने के हाई पर पहुंचा।
Karur Vysya Bank -Green
3 महीनों में डेली वॉल्यूम के साथ खरीदारी की।
Star Health-Green
2 दिनों से स्ट्रॉग प्राइस एक्शन देखने को मिल रहा है
Eternal -Green
सिटी की खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य बढ़ाकर 395 रुपये का टारगेट दिया।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।