Credit Cards

BPCL अगले 5 साल में पेटकेम और गैस कारोबार पर खर्च करेगी 1.4 लाख करोड़ रुपये

बीपीसीएल देश की दूसरी सबसे बड़ी रिफाइनिंग और ऑयल मार्केटिंग कंपनी है

अपडेटेड Aug 15, 2022 पर 4:31 PM
Story continues below Advertisement
BPCL के पास भारत की कुल 251.2 मिलियन टन की तेल शोधन क्षमता का 14 प्रतिशत हिस्सा है। कंपनी की रिफाइनरियां मुंबई, मध्य प्रदेश के बीना और केरल के कोच्चि में हैं

भारत सरकार के स्वामित्व वाली भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने कहा है कि वह अगले 5 सालों में पेट्रोकेमिकल्स, सिटी गैस और स्वच्छ ऊर्जा में कारोबार विस्तार के लिए 1.4 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने आगे कहा कि वह कारोबार के ग्रोथ के लिए गैर-ईंधन व्यवसायों पर फोकस कर रही है। बता दें कि बीपीसीएल देश की दूसरी सबसे बड़ी रिफाइनिंग और ऑयल मार्केटिंग कंपनी है। BPCL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण कुमार सिंह ने कंपनी के ताजे एनुअल रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी अपने कारोबार में जोखिम को कम करते हुए बाजार में उभरते नए अवसरों का लाभ उठाने के लिए अपनी कारोबारी रणनीति की समीक्षा में और उसमें बदलाव कर रही है।

गौरतलब है कि दुनिया भर के तमाम देश स्वच्छ और कार्बन मुक्त ईंधन का विकल्प खोजने में लगे हैं। ऐसे में तेल कंपनियां अपने हाइड्रोकार्बन व्यवसाय के अलावा दूसरे कारोबारों में संभावनाएं तलाश रही हैं।। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और हाइड्रोजन की दिशा में प्रगति के देखते हुए गैस को पेट्रोल -डीजल के फौरी विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।

राकेश झुनझुनवाला के रिटेल निवेशकों को दिए गए गुरुमंत्र, रखें याद नहीं पड़ेगा पछताना


इन बातों को ध्यान में रखते हुए BPCLने अतिरिक्त आय हासिल करने और जीवाश्म-ईंधन व्यवसाय में भविष्य में किसी भी संभावित जोखिम के खिलाफ बचाव करने के लिए वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में डायवर्सिफिकेशन करने की योजना बनाई है। बता दें कि BPCL के पास देश भर के 83685 पेट्रोल पंपों में से 20217 पेट्रोल पंप हैं। अब कंपनी अपने पंपों केवल पेट्रोल और डीजल बेचने के अलावा ईवी चार्जिंग के साथ-साथ हाइड्रोजन जैसे भविष्य के ईंधन भी उपलब्ध कराने पर काम कर रही है।

BPCL के पास भारत की कुल 251.2 मिलियन टन की तेल शोधन क्षमता का 14 प्रतिशत हिस्सा है। कंपनी की रिफाइनरियां मुंबई, मध्य प्रदेश के बीना और केरल के कोच्चि में हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।