Bharti Airtel के शेयर आज करीब 1.75 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे है। Goldman Sachs ने भारती एयरटेल की Buy रेटिंग बनाए रखते हुए इस स्टॉक का टार्गेट 870 रुपये किया है जो वर्तमान भाव से 22 फीसदी की तेजी दिखाता है।
Bharti Airtel के शेयर आज करीब 1.75 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे है। Goldman Sachs ने भारती एयरटेल की Buy रेटिंग बनाए रखते हुए इस स्टॉक का टार्गेट 870 रुपये किया है जो वर्तमान भाव से 22 फीसदी की तेजी दिखाता है।
Goldman Sachs ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आगे भारती एयरटेल के भाव में अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद नजर आ रही है। वित्त वर्ष 2021-24 के बीच कंपनी के वायरलेस बिजनेस के एबिटडा में सालाना आधार पर 38 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि कंपनी के ARPU में आगे भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। बता दें कि ARPU किसी टेलीकम्यूनिकेशंस कंपनी के रेवेन्यू जनरेशन क्षमता को दर्शाता है इससे पता चलता है कि पर यूनिट लेवल पर कंपनी के कारोबार में कितनी ग्रोथ हो रही है।
वहीं जेपी मॉर्गन का कहना है कि टेलिकॉम सेक्टर के लिए सिम कंसोलिडेशन और डाउनग्रेडिंग बढ़ा खतरा है। जेपी मॉर्गन का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कंपनी के ARPU में 7-10 फीसदी , आय में 4-7 फीसदी और एबिटडा में 6-9 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
वहीं आईसीआईसीआई सिक्योरिटी का अनुमान है कि भारती एयरटेल का ARPU 26 रुपये के बढ़त के साथ 179 रुपये पर आ सकता है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में भारती एयरटेल का कंसोलिडेटड एबिटडा 55200 करोड़ रुपये पर रहा थाऔर ट्रैरिफ की गई बढ़ोतरी से इसमें 12.6 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है।
बता दें कि 23 नवंबर को भी Moody’s ने भी भारती एयरटेल और उसकी सहायक कंपनी Bharti Airtel International (Netherlands) BV के रेटिंग आउटलुक को स्टेबल से बढ़ाकर पॉजिटीव कर दिया था।
फिलहाल एनएसई पर यह शेयर 12.00 रुपये यानी 1.72 फीसदी की बढ़त के साथ 710.85 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।