पिछले पांच महीनों में आईटी सेक्टर के शेयरों में काफी करेक्शन देखने को मिला है। निफ्टी आईटी में इस साल अब तक 24% का करेक्शन आया है जबकि निफ्टी इंडेक्स में 6% का करेक्शन हुआ है। वहीं इस अवधि में ग्लोबल मार्केट में विशेष रूप से टेक्नोलॉजी शेयरों में भी तेजी से गिरावट देखने को मिली है।
आईटी स्टॉक के भाव में गिरावट काफी हद तक वैल्यूएशन मल्टीपल्स के घटने के कारण आई है। जबकि कंपनियों के नतीजों का अनुमान ज्यादातर अच्छा रहा है या उनमें मामूली गिरावट देखी गई है।
ब्रोकरेज हाउस फिलिप कैपिटल (PhillipCapital) का मानना है कि स्टॉक की कीमतों में इस साल अब तक जो गिरावट देखी गई है वह कई चिंताओं के कारण आई है। उन्हें जल्द ही इन शेयरों में तेजी की उम्मीद है। उनका मानना है कि मौजूदा स्तरों से इनमें अच्छे रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है।
मिंट में छपी खबर के मुताबिक ब्रोकरेज भारतीय आईटी सेक्टर पर पॉजिटिव बना हुआ है। उन्होंने एमफैसिस पर 3,560 रुपये के लक्ष्य, माइंडट्री पर 4,300रुपये के लक्ष्य, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर 4,330 रुपये के लक्ष्य, एलटीआई पर 5,400 रुपये के लक्ष्य, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) पर 4,270 रुपये के लक्ष्य के साथ और इंफोसिस पर 1,930 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की रेटिंग दी है और ये इनेके टॉप स्टॉक पिक्स हैं।
इसमें विप्रो पर 560 रुपये के लक्ष्य और कॉफोर्ज शेयर पर 5,000 रुपये के लक्ष्य पर खरीदें टैग दिया है। जबकि HCL Tech, Tech Mahindra, LTTS, Cyient और KPIT Tech पर इन्होंन न्यूट्रल रेटिंग दी है।
PhillipCapital के मुताबिक पिछले पांच महीनों में आईटी सेक्टर में काफी गिरावट आई है। अधिकांश शेयरों ने CY21 की दूसरी छमाही में आई हुई अपनी पूरी बढ़त को लगभग गंवा दिया है। उस समय आईटी शेयरों में उम्मीद से अच्छे नतीजे और ब्राइट आउटलुक की वजह से बढ़त देखने को मिली थी। लेकिन अब ब्रोकरेज को फिर से इन स्टॉक्स में बुलिश मोमेंटम दिखने की संभावना नजर आ रही है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )