Credit Cards

BSE पर लिस्टेड 70% लार्जकैप स्टॉक्स मंदड़ियों की गिरफ्त में, 52 हफ्ते के हाई से 54% तक टूटे

भारी गिरावट से जूझ रहे लॉर्जकैप शेयरों में गोदरेज प्रॉपर्टीज शामिल है, जो अपने बीते साल अक्टूबर के एक साल के हाई 2,598 रुपये से 54 फीसदी टूट चुका है। वहीं आईआरसीटीसी में 53 फीसदी, वहीं इन्फो एज एक साल की उंचाई से 52 फीसदी नीचे आ चुके हैं

अपडेटेड Jun 20, 2022 पर 3:00 PM
Story continues below Advertisement
बीएसई में लिस्टेड शेयरों में लगभग 26 फीसदी एक्टिवली ट्रेडेड स्टॉक्स यानी 890 शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से 50 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं

BSE listed Stocks : शेयर बाजार पर मंदड़ियों की पकड़ मजबूत होने के साथ सोमवार, 20 जून 2022 को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी दोनों ही अपने एक साल के निचले स्तरों पर पहुंच गए। भरोसेमंद माने जाने वाले कई लार्जकैप स्टॉक्स लगभग हर रोज ही नया 52 हफ्ते का निचला स्तर छू रहे हैं। बीएसई 100 (BSE 100 stocks) स्टॉक्स में शामिल 101 में से 70 लार्जकैप शेयरों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। AceEquity से मिले डाटा से यह बात सामने आई है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज में 54 फीसदी गिरावट

भारी गिरावट से जूझ रहे लॉर्जकैप शेयरों में गोदरेज प्रॉपर्टीज शामिल है, जो अपने बीते साल अक्टूबर के एक साल के हाई 2,598 रुपये से 54 फीसदी टूट चुका है। वहीं आईआरसीटीसी में 53 फीसदी, वहीं इन्फो एज एक साल की उंचाई से 52 फीसदी नीचे आ चुके हैं।


Daily Voice : इक्विटी में निवेश का सही मौका, इश्योरेंस, फार्मा और टेक स्टॉक्स में हो सकती है कमाई- अरुण मल्होत्रा

52 हफ्ते के हाई से 50 फीसदी तक टूटे ये लॉर्ज कैप

ल्यूपिन ने जुलाई, 2021 में 1,193 रुपये का एक साल का हाई छूआ था, जो 50 फीसदी से ज्यादा टूटकर शुक्रवार को 598 रुपये के स्तर पर आ गया। बीएसई 10 में शामिल एक अन्य दवा कंपनी अरविंदा फार्मा का शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से 49 फीसदी कमजोर हो चुका है। हिंडाल्को, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, जुबिलैंट फूडवर्क्स, पीरामल एंटरप्राइजेस, विप्रो और माइंडट्री ऐसे कुछ शेयर हैं जो अपने 52 हफ्ते के हाई से 45-47 फीसदी टूट चुके हैं।

26 फीसदी एक्टिवली ट्रेडेड स्टॉक्स 50 फीसदी से ज्यादा कमजोर

बीएसई में लिस्टेड शेयरों में लगभग 26 फीसदी एक्टिवली ट्रेडेड स्टॉक्स यानी 890 शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से 50 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान स्मालकैप और माइक्रोकैप शेयरों को हुआ है। AceEquity का यह डाटा 2985 शेयरों पर आधारित है, जिनकी शुक्रवार की कीमतों को शामिल किया गया है।

2 साल की सुस्ती के बाद बीयर बनाने वाली कंपनियों की बल्ले-बल्ले, दर्ज की रिकॉर्ड बिक्री

इसके अलावा बीएसई में लिस्टेड शेयरों में से 88 फीसदी मंदड़ियों की गिरफ्त में हैं और 52 हफ्तों के हाई से 20 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं।

फाइनेंशियल सेक्टर के 380 शेयरों पर तगड़ी मार

बैंकिंग शेयरों पर मंदी की मार अभी तक कम रही है। यही वजह रही कि बैंकों को छोड़कर फाइनेंशियल सेक्टर के 380 शेयर मंदड़ियों की तगड़ी पकड़ बन चुकी है। टेक्सटाइल सेक्टर के 228 शेयर और कैपिटल गुड्स सेक्टर के 182 शेयरों की तगड़ी पिटाई हुई है। सेक्टर वार विश्लेषण से पता चलता है कि इनमें 114 शेयर एफएमसीजी सेक्टर से हैं। वहीं 110 शेयर सीधे तौर पर चीनी, रबर, चाय और कॉफी जैसी एग्रीकमोडिटीज से हैं।

भारी बिकवाली के दौर से गुजर रहे दूसरे शेयरों में 83 शेयर ऑटोमोबाइल और ऑटो एंसिलरी सेक्टर्स से, 79 कंस्ट्रक्शन मैटेरियल सेक्टर और 33-33 शेयर बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर्स से हैं।

डिसक्लेमर : मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।