Credit Cards

बाजार में बुल्स की जोरदार वापसी, 50 से ज्यादा स्मॉलकैप शेयर 10-37% भागे, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है चाल

अब बाजार की नजर पहली तिमाही के नतीजों पर रहेगी। निवेशकों के नजरिए से वित्त वर्ष 2023 के लिए कंपनियों के गाइडेंस काफी अहम होंगे

अपडेटेड Jul 09, 2022 पर 12:34 PM
Story continues below Advertisement
5paisa.com के रुचित जैन का कहना है कि निफ्टी मे शॉर्ट टर्म में तेजी जारी रहने की उम्मीद है और यह 16550 और 16650 की तरफ जाता नजर आ सकता है

08 जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में बाजार एक बार फिर से अपनी खोई चमक हासिल करते हुए नजर आया और 3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा। पॉजिटिव ग्लोबल संकेत, अच्छा मानसून, एफआईआई की बिकवाली में आई कमी और कमोडिटी की कीमतों में गिरावट ने बाजार को सपोर्ट किया। जिसके चलते इस हफ्ते सेंसेक्स 1573.91 अंक यानी 2.97 फीसदी की बढ़त के साथ 54481.84 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 468.55 अंक यानी 2.97 फीसदी की बढ़त के साथ 16220.6 के स्तर पर बंद हुआ। ब्रॉडर मार्केट पर नजर डालें तो बीएसई मिड, स्म़ॉलकैप और लॉर्जकैप तीनों ही करीब 3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे।

8 जुलाई को बीते हफ्ते में BSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। BSE कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स में 6.5 फीसदी की। BSE कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 6 फीसदी, BSE FMCG में 5.4 फीसदी और BSE Realty में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

करीब 1 महीने बाद FIIs भारतीय बाजार में गुरुवार को पहली बार नेट बायर रहे। लेकिन इस हफ्ते नेट सेलर ही रहे। इस हफ्ते FIIs ने भारतीय इक्विटी मार्केट में 2218.38 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, घरेलू निवेशकों ने 3910.33 करोड़ रुपए की खरीदारी की।


Geojit Financial services के विनोद नायर का कहना है कि बीते हफ्ते के दौरान घरेलू बाजार में कम हुई एफआईआई की बिकवाली और कमोडिटी की कीमतों में आई नरमी के चलते बाजार तेजी में नजर आया। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट की वजह से महंगाई का डर थोड़ा कम हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि इस समय निवेशक बाजार में ग्रोथ की तुलना में वैल्यू स्टॉक को ज्यादा महत्व दे रहे हैं। जिसके चलते आईटी जैसे सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली है। आगे हमें एफएमसीजी जैसे सेक्टर बेहतर प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं। इनको मजबूत कैश फ्लो, अच्छे गवर्नेंस, बेहतर डिविडेंड पॉलिसी और स्थिर अर्निंग ग्रोथ का फायदा मिलेगा। अब बाजार की नजर पहली तिमाही के नतीजों पर रहेगी। निवेशकों के नजरिए से वित्त वर्ष 2023 के लिए कंपनियों के गाइडेंस काफी अहम होंगे।

बताते चलें कि 08 जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में 69 स्मॉलकैप स्टॉक ऐसे थे जिनमें से 10-37 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। इनमें Himadri Speciality Chemical, PC Jeweller, Brightcom Group, Steel Exchange India, Sobha, Tarsons Products, Ceat, Ajmera Realty and Infra India, Titagarh Wagons, DB Realty, Butterfly Gandhimathi Appliances, AMI Organics के नाम शामिल हैं।

अगले हफ्ते कैसे रह सकती है बाजार की चाल

Samco Securities की अपूर्वा सेठ का कहना है कि अगले हफ्ते बाजार में कई बड़े इवेंट अपना असर दिखाएंगे। यूएस के महंगाई आंकड़ों, PPI औऱ बेरोजगारी आंकड़ों पर ग्लोबल बाजार की नजर रहेगी।

महंगाई की समस्या से सिर्फ पश्चिमी देश परेशान नहीं है बल्कि भारत भी परेशान है। इस पर भारतीय बाजार की भी नजर रहेगी। इसके अलावा तिमाही नतीजों पर भी बाजार की नजर रहेगी। कंपनियों के मैनेजमेंट की कमेंट्री पर बाजार की नजर रहेगी। ऐसे में निवेशकों को सलाह है कि वह अपने निवेश निर्णय लेते वक्त सतर्क रहे। शॉर्ट टर्म में निफ्टी को 16200 के आसपास रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। अगर निफ्टी इसके ऊपर बने रहने में कामयाब रहता है तो ऊपर की तरफ इसको अगली बाधा का सामना करना पड़ेगा। वहीं नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 16000 पर मजबूत सपोर्ट नजर आ रहा है।

5paisa.com के रुचित जैन का कहना है कि निफ्टी मे शॉर्ट टर्म में तेजी जारी रहने की उम्मीद है और यह 16550 और 16650 की तरफ जाता नजर आ सकता है। वहीं नीचे की तरफ अब निफ्टी का सपोर्ट बेस ऊपर की तरफ आ गया है और 16000-15900 की रेंज में इसके लिए बेस दिख रहा है। आने वाले हफ्ते में एक-दो कारोबारी सत्रों में हल्के करेक्शन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। लेकिन इस तरह की किसी भी गिरावट को खरीदारी के मौके की तरफ इस्तेमाल करने की सलाह होगी।

FIIs की बिकवाली थमने और कमोडिटी की कीमतों में गिरावट का दिखा असर, बाजार ने इस हफ्ते दिखाई 3% की तेजी

Religare Broking के अजीत मिश्रा का कहना है कि सोमवार के शुरुआती कारोबार में बाजार सबसे पहले टीसीएस और डीमार्ट के नतीजों पर रिएक्शन देगा। इस समय बाजार में आगे कुछ ठहराव के बाद और फिर से तेजी आने के संकेत बने हुए हैं। निफ्टी अगले हफ्ते 16500 का स्तर छूते नजर आ सकता है। वहीं नीचे की तरफ इसके लिए 15900-16000 पर सपोर्ट नजर आ रहा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।