Gainers & Losers: Groww, Skipper, Paytm और IndiGo समेत ये 10 धुरंधर, निफ्टी की एक्सपायरी पर बरसाया पैसा

Gainers & Losers: लगातार छह दिनों तक ग्रीन रहने के बाद निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन दिन सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रेड जोन में बंद हुए। स्टॉक्स में बात करें तो आज ग्रो (Groww), स्किपर (Skipper), पेटीएम (Paytm) और इंडिगो (IndiGo) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से तेज उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

अपडेटेड Nov 18, 2025 पर 17:16
Story continues below Advertisement
Gainers & Losers: वैश्विक मार्केट से बिकवाली के दबावों के बीच घरेलू स्टॉक मार्केट में आज सेंसेक्स (Sensex) 277.93 प्वाइंट्स यानी 0.33% की गिरावट के साथ 84,673.02 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 103.40 प्वाइंट्स यानी 0.40% की गिरावट के साथ 25,910.05 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)

Groww (Billionbrains Garage Ventures) । मौजूदा भाव: ₹188.82 (+8.04%)
ग्रो ने एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया है कि यह अपना कारोबारी नतीजा 21 नवंबर यानी शुक्रवार को जारी करने पर विचार कर रही है। इसने शेयरों को और बूस्ट किया और आज इंट्रा-डे में 10.95% उछलकर ₹193.91 पर पहुंच गए। इसके ₹100 के शेयर 12 नवंबर को लिस्ट हुए थे।

CONCOR । मौजूदा भाव: ₹522.95 (+0.91%)
बल्क सीमेंट ट्रांसपोर्टेशन के लिए कोंकोर ने नया टैंक कंटेनर्स पेश किया तो शेयर चमक उठे और इंट्रा-डे में 1.50% उछलकर ₹526.00 पर पहुंच गए। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि इससे सीमेंट सेक्टर में कंपनी की लॉजिस्टिक्स क्षमता बढ़ी है।

Embassy Office Parks । मौजूदा भाव: ₹425.78 (+1.82%)
एक मामले के निपटारे को लेकर एंबेसी ऑफिस पार्क्स मैनेजमेंट सर्विसेज ने पैसे चुकाए तो एंबेसी ऑफिस पार्क्स के भाव आज इंट्रा-डे में 2.60% उछलकर ₹429.00 पर पहुंच गए। बता दें कि सेबी ने नियामकीय खुलासों में देरी को लेकर एक सेटलमेंट ऑर्डर जारी किया था।

Skipper । मौजूदा भाव: ₹500.00 (+1.64%)
स्किपर के प्रेसिडेंट (बिजनेस एक्सीलेंस) जलज कुमार मालपानी को प्रमोट कर 18 नवंबर से चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर बनाया गया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.14% उछलकर ₹502.50 पर पहुंच गए।

Sastasundar Ventures । मौजूदा भाव: ₹309.90 (+3.91%)
प्रमोटर बनवारी लाल मित्तल ने सस्तासुंदर वेंचर्स के 20 हजार शेयरों की खरीदारी की तो इसके भाव आज इंट्रा-डे में 4.91% उछलकर ₹312.90 पर पहुंच गए। उन्होंने ये शेयर 17 नवंबर को खरीदे और कंपनी ने आज एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया है।

Paytm (One 97 Communications) । मौजूदा भाव: ₹1295.25 (-2.87%)
₹1,722 करोड़ की ब्लॉक डील पर पेटीएम के शेयर आज इंट्रा-डे में 3.19% टूटकर ₹1291.00 तक आ गए। पेटीएम के 1.32 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ जोकि इसकी 2.07% आउटस्टैंडिंग इक्विटी के बराबर है। इस ब्लॉक डील के तहत किसने शेयर बेचे, इसका खुलासा तो नहीं हुआ है, लेकिन सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक Saif III Mauritius, SAIF Partners और Elevation Capital इसकी करीब 2% आउटस्टैंडिंग इक्विटी हल्की करने वाली थी।

GMDC । मौजूदा भाव: ₹543.00 (-3.68%)
ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (GMDC) की रिड्यूस रेटिंग को बरकरार रखा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.52% टूटकर ₹538.25 पर आ गए। नुवामा ने इसका टारगेट प्राइस ₹231 पर फिक्स किया है।

IndiGo (InterGlobe Aviation) । मौजूदा भाव: ₹5747.90 (-2.18%)
विमान नियामक संस्था डीजीसीए ने इंडिगो पर ₹20 लाख का जुर्माना लगाया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.44% टूटकर ₹5732.55 पर आ गए।

Exxaro Tiles । मौजूदा भाव: ₹8.66 (-1.70%)
एग्जारो टाइल्स ने जिग्नेशकुमार बी पटेल को नया सीईओ नियुक्त किया तो मार्केट को फिलहाल स्वागत नहीं किया और आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 4.65% टूटकर ₹8.40 पर आ गए।

Story continues below Advertisement

Indokem । मौजूदा भाव: ₹829.15 (-4.99%)
इंडोकेम को महाराष्ट्र पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, कल्याण, ठाणे के क्षेत्रीय अधिकारी से एक नोटिस मिला तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5% टूटकर ₹829.15 के लोअर सर्किट पर आ गए और इसी पर बंद भी हुए। इस नोटिस में कंपनी की अंबरनाथ में स्थित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को प्रदूषण से जुड़े नियमों के उल्लंघन को लेकर 72 घंटों के भीतर बंद करने का आदेश दिया गया है।