वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में खरीदारी का मूड दिख रहा है। निफ्टी 16100 के करीब है। बैंक निफ्टी आज OUT PERFROM कर रहा है। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों में आज भी पुट राइटर्स का पलड़ा भारी है। निफ्टी में 16100 के स्तर पर सबसे ज्यादा पुट राइटिंग हो रही है। वहीं 16200 पर कॉल राइटिंग हो रही है। बैंक निफ्टी में 34500 और 34600 पर पुट राइटर्स हावी है। कॉल राइटर्स 35000 पर सहारा तलाश रहे हैं।