Get App

बाजार में खरीदारी का मूड, जानें निफ्टी, बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज और प्रशांत सावंत के कमाई वाले स्टॉक्स

निफ्टी में 16100 के स्तर पर सबसे ज्यादा पुट राइटिंग और 16200 पर कॉल राइटिंग दिख रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 07, 2022 पर 2:17 PM
बाजार में खरीदारी का मूड, जानें निफ्टी, बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज और प्रशांत सावंत के कमाई वाले स्टॉक्स
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने कहा कि बैंक निफ्टी 34500 का स्तर तोड़ता है तो इसमें 34000 तक गिरावट देखने को मिल सकती है

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में खरीदारी का मूड दिख रहा है। निफ्टी 16100 के करीब है। बैंक निफ्टी आज OUT PERFROM कर रहा है। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों में आज भी पुट राइटर्स का पलड़ा भारी है। निफ्टी में 16100 के स्तर पर सबसे ज्यादा पुट राइटिंग हो रही है। वहीं 16200 पर कॉल राइटिंग हो रही है। बैंक निफ्टी में 34500 और 34600 पर पुट राइटर्स हावी है। कॉल राइटर्स 35000 पर सहारा तलाश रहे हैं।

ऐसे में हम ऑप्शंस के आंकड़ों के जरिये ये समझने की कोशिश करेंगे की राइटर्स आज की एक्सपायरी के लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत हैं। प्रशांत ने अपने शानदार कॉल्स के साथ सस्ता ऑप्शन भी दिया।

NIFTY पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 15300, 15400 और 15500 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

सब समाचार

+ और भी पढ़ें