Agarwal Industrial Corporation के शेयर को Indian Oil Corporation Limited (IOCL) से काकीनाडा लोकेशन पर 93,500 MT बल्क बिटुमेन (VG-30 और VG-40 ग्रेड) की सप्लाई का ऑर्डर मिला है। ऑर्डर का कुल अनुमानित मूल्य लगभग 330.05 करोड़ रुपये है (वर्तमान बाजार भाव के आधार पर)।