Buzzing Stocks: आज सुर्खियों में रहेंगे HCL Tech, नेस्ले इंडिया, टाटा एलेक्सी और अन्य स्टॉक्स, जानिए वजह

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

अपडेटेड Apr 21, 2022 पर 10:15 AM
Story continues below Advertisement
आज सुर्खियों या फोकस में रहने वाले स्टॉक्स

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

Results on April 21: आज यानी गुरूवार 21 अप्रैल 2022 को HCL Tech, Nestle India, ICICI Lombard General Insurance Company, L&T Technology Services, Tata Communications, CRISIL, Cyient, Rallis India, Sasken Technologies, Shiva Cement, Betala Global Securities, Rajratan Global Wire, Roni Households, Shukra Jewellers, S&T Corporation और Trident Texofab आदि कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी।

Tata Consultancy Services


टीसीएस अब financial services partner के लिए माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड के रूप में सेवाएं देगी। कंपनी वित्तीय सेवाओं के समाधान के लिए माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड के साथ वित्तीय सेवा फर्मों को ग्रोथ और ट्रांसफॉर्मेशन में तेजी लाने में मदद करेगी।

TATA ELXSI

सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 39 प्रतिशत बढ़ा और आय में 31.5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी नजर आई।

CENTURY PLYBOARDS

कंपनी ने कोलकाता में एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सेंचुरी पोर्ट्स बनाई है। कंपनी अपनी सहायक कंपनी के माध्यम से सार्वजनिक निजी भागीदारी के आधार पर खिद्दरपुर डॉक (KPD-I West) का कायाकल्प करने की परियोजना पूरी करेगी।

FSN E-COMMERCE VENTURES (NYKAA)

प्रेस्टीज हेयर केयर में वैश्विक लीडर Aveda ने नायका के साथ भागीदारी की है। Aveda ने Nykaa के साथ Aveda X Nykaa को लॉन्च करने के लिए पार्टनरशिप की है। इसके तहत भारत के गार्डन सिटी - बेंगलुरु में पहला स्टोर खोला गया है।

PERSISTENT SYSTEMS

कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने कंपनी में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी। कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने 18 अप्रैल को ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन के जरिए आईटी कंपनी में अतिरिक्त 21,566 शेयर खरीदे। इसके साथ ही कंपनी में कोटक एमएफ की शेयरधारिता पहले के 4.97 प्रतिशत से बढ़कर 5 प्रतिशत हो गई।

Infosys

ब्लूचिप आईटी कंपनी ने जर्मनी स्थित डिजिटल एक्सपीरियंस और मार्केटिंग एजेंसी, oddity का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

Suumaya Corporation

Pranir Investments ने 18-19 अप्रैल को खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से कंपनी में 6.04 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी बेची। इसके साथ ही कंपनी में प्रणीर की हिस्सेदारी 6.07 प्रतिशत से घटकर 0.03 प्रतिशत रह गई।

RELIANCE, ICICI SECURITIES और NYKAA पर ब्रोकरेजेस से जानें कमाई की रणनीति

AMBALAL SARABHAI ENTERPRISES

CoSara Diagnostics को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन से in vitro diagnostic (IVD) के रूप में अपनी SARAQ Hepatitis C (HCV) वायरल लोड किट के निर्माण और बिक्री की अनुमति मिली है। कोसारा अंबालाल साराभाई एंटरप्राइजेज और Co-Diagnostics, Inc, USA की एक सहायक कंपनी का ज्वाइंट वेंचर है।

WARDWIZARD INNOVATIONS & MOBILITY

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मेकर कंपनी के राइट्स इश्यू को फुल सब्सक्रिप्शन मिला है, जिसमें कंपनी के प्रमोटर्स ने हिस्सा नहीं लिया। ये राइट्स इश्यू 7 फरवरी को खुला था और 8 मार्च को बंद हुआ।

Atul Auto

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए Valeo and Honda Power Pack Energy India के साथ हाथ मिलाया। कंपनी ने बैटरी स्वैपिंग सॉल्यूशन वाले इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए Valeo and Honda Power Pack Energy India के साथ भागीदारी की है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 21, 2022 9:55 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।