सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके, तो जानते हैं कि आज किन शेयरों पर टिकी हैं। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। तो जानते है इन स्टॉक्स पर खरीदने, बेचने या होल्ड करने पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-
MORGAN STANLEY की RELIANCE पर राय
MORGAN STANLEY ने RELIANCE पर राय देते हुए बुलिश रवैया अपनाया है। उन्होंने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2,926 रुपये से बढ़ाकर 3,253 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ग्रीन एनर्जी सेक्टर में तेजी से काम कर रही है। ये Hydrogen एनर्जी में दूसरे के मुकाबले आगे चल रही है। भविष्य में Hydrogen एनर्जी सेगमेंट से तेज ग्रोथ की उम्मीद है। कंपनी की Hydrogen कारोबार से 25 अरब डॉलर के आय की उम्मीद है।
Brokerages on ICICI SECURITIES
CLSA की ICICI SECURITIES पर राय
CLSA ने ICICI SECURITIES पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने शेयर का लक्ष्य 750 रुपये से घटाकर 720 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q4 में कंपनी के प्रदर्शन में दबाव नजर आया है। ब्रोकरेज वॉल्यूम में लगातार गिरावट जारी है। इन्होंने FY23-25 के लिए कॉस्ट-टू-इनकम रेश्यो बढ़ाकर 51% किया है। इसके अलावा FY23/24 के लिए अनुमान घटाया है।
MORGAN STANLEY की NYKAA पर राय
MORGAN STANLEY ने NYKAA पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2040 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Aveda के साथ Prestige Salons लॉन्च करने के लिए करार किया है। रिटेल फूटप्रिंट बढ़ाने के लिए Aveda डील पॉजिटिव कदम साबित होगी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)