सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Apr 21, 2022 पर 8:34 AM
Story continues below Advertisement
जानते हैं आज कौन से स्टॉक्स दोनों टीम के कैप्टन ने खेला है दांव

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

01 DR LAL PATHLABS <GREEN>

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1000 से ज्यादा नए मामले सामने आए


02 INDRAPRASTHA MEDICAL CORP <GREEN>

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1000 से ज्यादा नए मामले सामने आए

03 CIPLA <GREEN>

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2000 से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए

04 NURECA <GREEN>

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2000 से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए

05 GLENMARK LIFE SCIENCES <RED>

Q4: मुनाफा 5.5% गिरकर 98.9 करोड़ रुपये, EBITDA 13.5% घटकर 147.3 करोड़ रुपये रहा

06 NYKAA <GREEN>

देश में प्रीमियम सलोन खोलने के लिए Aveda के साथ करार किया

07 TATA ELXSI <GREEN>

Q4: आय 7.3% बढ़कर 681.7 करोड़ रुपये, मुनाफा 160 करोड़ रुपये

08 TATA MOTORS <GREEN>

कंपनी 29 अप्रैल को नई EV कार लॉन्च करेगी

09 HDFC BANK <GREEN>

शेयर में आज भी तेजी जारी रहने की उम्मीद

10 INFOSYS <GREEN>

आज IT शेयरों में खरीदारी देखने को मिल सकती है

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

नीरज वाजपेयी की टीम

1- IOC (Green)

मार्च में क्रूड ऑयल प्रोसेसिंग 6.4% बढ़कर 52.8 लाख बैरल/दिन हुई। मार्च में देश में फ्यूल की मांग 3 सालों की ऊंचाई पर पहुंची

2- BPCL (Green)

मार्च में क्रूड ऑयल प्रोसेसिंग 6.4% बढ़कर 52.8 लाख बैरल/दिन हुई। मार्च में देश में फ्यूल की मांग 3 सालों की ऊंचाई पर पहुंची

3- HPCL (Green)

मार्च में क्रूड ऑयल प्रोसेसिंग 6.4% बढ़कर 52.8 लाख बैरल/दिन हुई। मार्च में देश में फ्यूल की मांग 3 सालों की ऊंचाई पर पहुंची

4- ANGEL ONE (Green)

Q4: आय 14% बढ़कर 671 करोड़ रुपये, मुनाफा 24% बढ़कर 205 करोड़ रुपये हुआ

5- ICICI SEC (Green)

Q4: मुनाफा 3% बढ़कर 340 करोड़ रुपये, आय 21% बढ़कर 892 करोड़ रुपये हुई

6- 5PAISA (Green)

27 अप्रैल को कंपनी के बोर्ड की बैठक होगी

7- FINO PAYMENTS BANK (Green)

RBI से FD, RD की रेफरल सर्विस शुरू करने की मंजूरी। पार्टनर की जगह रेफरल सर्विस शुरू करने की मंजूरी

8- TATA STEEL (Red)

कंपनी रूस से कोयले का इंपोर्ट बंद करेगी। रूस से 15% कोयला इंपोर्ट करती है। कंपनी यूरोपीय मांग को पूरा करने के लिए कोयला इंपोर्ट करती है।

9- APOLLO TYRES (Green)

UBS की खरीदारी की सलाह, लक्ष्य 260/शेयर

10- COAL INDIA (Green)

$320 के पार निकला कोयले का भाव, देश में बिजली मांग बढ़ी

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 21, 2022 8:26 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।